पलामू: जिले के पांकी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी डॉ. शशि भूषण मेहता और निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह पर निगरानी शुरू कर दी गई है. मंगलवार की रात पलामू के तरहसी थाना क्षेत्र में व्यवसायी व भाजपा नेता रामदास साहू पर हमला की घटना घटी. इस घटना के बाद पलामू जिला प्रशासन ने भाजपा प्रत्याशी डॉ. शशि भूषण मेहता और निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र कुमार सिंह बिट्टू सिंह पर निगरानी शुरू कर दी है.
पलामू सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने जानकारी दी है कि निगरानी टीम शाम छह बजे तक दोनों प्रत्याशियों पर नजर रखेगी. पलामू जिला प्रशासन दोनों प्रत्याशियों की हर गतिविधि पर नजर रखेगा.
देर रात तरहसी थाने के पास हुई नारेबाजी
भाजपा नेता रामदास साहू पर हमले के मामले में मंगलवार की देर रात तरहसी थाने के पास भाजपा नेताओं ने भी नारेबाजी की है. भारतीय जनता पार्टी के रामदास साहू ने निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह के समर्थकों पर प्राथमिकी के लिए आवेदन भी दिया है. रामदास साहू ने कई लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है.
वहीं निर्दलीय प्रत्याशी देवेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने कहा है कि जिन लोगों पर आरोप लगाया गया है, वे घटना के समय पदमा में मौजूद थे, जो घटनास्थल से 11 किलोमीटर दूर है.
यह भी पढ़ें: