रांचीः शनिवार को सेवा विमान से राज्यसभा सांसद धीरज साहू रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार गिराने के प्रयास को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने जो कहा है वह उसके बारे में कुछ नहीं कह सकते है. लेकिन इतना जरूर है कि आरपीएन के जाने का कोई असर सरकार पर नहीं पड़ेगा. झारखंड कांग्रेस में संगठन पर इसका क्या असर होगा या नहीं या कोई बदलाव होगा यह आलाकमान तय करेगा.
इसे भी पढ़ें- झारखंड कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमेटी के गठन पर बोले धीरज साहू- संगठन से लेकर सरकार तक को मिलेगी मजबूती, मेहनत से करूंगा काम
हर दल में होता है अंसतोषः झारखंड कांग्रेस में गुटबाजी और अंसतोष के सवाल पर राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने कहा कि जिसे कुछ नहीं मिलता वह असंतोषी हो जाता है और क्या भाजपा में असंतोष नहीं है. सांसद धीरज साहू ने कहा कि राजनीति में सबको संतुष्ट भी नहीं किया जा सकता. दलबदल कर हाल ही पार्टी में शामिल हुए नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेवारी पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि जब आलकमान ने दल में शामिल करा दिया है तब उस पर कुछ भी बोलना सही नहीं है. लेकिन ये लोग अनुशासन में रहेंगे, बड़प्पन दिखाएंगे तो ठीक नहीं होगा उसके बाद फिर हम लोग देखेंगे. हालांकि राज्यसभा सांसद ने माना कि सुखदेव भगत और प्रदीप बलमुचू दोनों वरिष्ठ हैं.
कांग्रेस से राज्यसभा सांसद ने कहा कि बहुत सारी बातें हैं पर वह उसे मीडिया के सामने तब रखेंगे जब प्रदेश प्रभारी से मिलकर सभी बातों से उन्हें अवगत करा देंगे. आरपीएन के भाजपा में जाने का झारखंड में सरकार की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा. कांग्रेस संगठन के स्वरूप का फैसला प्रभारी के जिम्मे है उनसे मुलाकात के वो अपनी बात रखेंगे. राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर आरपीएन फैक्टर का कोई असर नहीं होगा. लेकिन राज्य में कांग्रेस संगठन में फेरबदल होगा या नहीं यह वह नहीं जानते और इसका फैसला प्रदेश प्रभारी करेंगे.