रांचीः झारखंड कांग्रेस (Jharkhand Congress) की ओर से राज्य में सदस्यता अभियान (Membership-Campaign) चलाया जा रहा है. इस अभियान को सफल बनाने को लेकर रविवार को प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक आयोजित की गई. बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने सदस्यता अभियान का अपडेट जानकारी देते हुए कहा कि बेहतर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों प्रशंसा प्रमाण पत्र दिया जाएगा.
डॉ. उरांव ने कहा कि मिस कॉल से सदस्य बनाने में धोखा हो सकता है. इसलिए उन्होंने पार्टी के सभी नेता-कार्यकर्त्ता से अपील करते हुए कहा कि घर-घर जाकर और गांव-मोहल्ला स्तर पर कैंप लगाकर लोगों को पार्टी के सदस्य बनाएं. उन्होंने कहा कि जो सदस्य बनने में पांच रुपया खर्च करेंगे, वह चुनाव में कांग्रेस को ही वोट देंगे.
सामूहिक प्रयास से सफल होगा अभियान
रामेश्वर उरांव ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भी अपने समय में सदस्यता अभियान में पूरी ईमानदारी बरतने की सलाह दी थी और पार्टी नेताओं से बोगस सदस्य बनाकर बड़ी फौज तैयार करने से बचने का निर्देश दिया था. उन्होंने बताया कि जब भी जिलों के दौरे पर जाते हैं तो पार्टी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ-साथ 10-15 लोगों को सदस्यता दिलाने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा कि सभी लोगों के प्रयास से ही सदस्यता अभियान सफल होगा.
15 लाख सदस्य बनाने का है लक्ष्य
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में 15 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. कोरोना काल में सदस्यता अभियान बाधित हो गया था. लेकिन फिर इस अभियान को जोर-शोर से चालू किया गया है. उन्होंने कहा कि इस अभियान की जिम्मेदारी प्रदेश प्रभारी आलोक कुमार दूबे को दी गई है.
लक्ष्य को करना है पूरा
प्रदेश कांग्रेस सदस्यता प्रभारी आलोक कुमार दूबे ने कहा कि राज्य में इस बार पार्टी ने 15 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष प्रमंडलों में कार्यक्रम आयोजित कर इसकी औपचारिक रूप से शुरुआत की थी लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण कार्यक्रम रुक गया. उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूरा करना है.