ETV Bharat / state

कांग्रेस का किसान अधिकार दिवस की तैयारी पूरी, कहा- कृषि कानून वापस होने तक करेंगे आंदोलन - कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

तीनों कृषि कानून और बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता 15 जनवरी को धरना-प्रदर्शन करेंगे और राजभवन का घेराव करेंगे. कांग्रेस प्रवक्ता शमशेर आलम ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.

congress protest against agricultural law
रैली की जानकारी देते कांग्रेस प्रवक्ता
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 7:03 PM IST

Updated : Jan 14, 2021, 9:50 PM IST

रांची: 15 जनवरी को कांग्रेस किसान अधिकार दिवस मना रही है. इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस की तरफ से आयोजित राजभवन घेराव और प्रदर्शन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शमशेर आलम ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने समिति गठित की है जो धरना कार्यक्रम में अपनी जिम्मेदारी निभाएगी.

जानकारी देते कांग्रेस प्रवक्ता

राजभवन का घेराव करेंगे कार्यकर्ता

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि राजभवन घेराव कार्यक्रम के तहत राज्यभर के कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता, किसान संगठन के सदस्य मोरहाबादी मैदान में पहुंचकर किसानों के समर्थन में धरना देंगे. कार्यकर्ता किसान विरोधी काला कानून और पेट्रोल-डीजल के मूल्य वृद्धि को वापस करने की मांग करेंगे. इसके बाद राज्य स्तरीय रैली निकाला जाएगा और राजभवन का घेराव किया जाएगा. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे और राज्यपाल को तीनों कृषि कानून को निरस्त करवाने संबंधित ज्ञापन सौंपा जाएगा.

यह भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी के दलबदल का मामला, HC में 19 जनवरी को होगी अगली सुनवाई

कृषि कानून वापस होने तक करेंगे आंदोलन

शमशेर आलम ने कहा कि इस कार्यक्रम में झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, विधायक दल के नेता, मंत्री, सांसद, विधायक, प्रदेश के पदाधिकारी, अग्रणी मोर्चा संगठन के चेयरमैन भी मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार काला कृषि कानून को वापस नहीं लेगी तब तक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करते रहेंगे.

रांची: 15 जनवरी को कांग्रेस किसान अधिकार दिवस मना रही है. इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस की तरफ से आयोजित राजभवन घेराव और प्रदर्शन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शमशेर आलम ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने समिति गठित की है जो धरना कार्यक्रम में अपनी जिम्मेदारी निभाएगी.

जानकारी देते कांग्रेस प्रवक्ता

राजभवन का घेराव करेंगे कार्यकर्ता

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि राजभवन घेराव कार्यक्रम के तहत राज्यभर के कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता, किसान संगठन के सदस्य मोरहाबादी मैदान में पहुंचकर किसानों के समर्थन में धरना देंगे. कार्यकर्ता किसान विरोधी काला कानून और पेट्रोल-डीजल के मूल्य वृद्धि को वापस करने की मांग करेंगे. इसके बाद राज्य स्तरीय रैली निकाला जाएगा और राजभवन का घेराव किया जाएगा. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे और राज्यपाल को तीनों कृषि कानून को निरस्त करवाने संबंधित ज्ञापन सौंपा जाएगा.

यह भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी के दलबदल का मामला, HC में 19 जनवरी को होगी अगली सुनवाई

कृषि कानून वापस होने तक करेंगे आंदोलन

शमशेर आलम ने कहा कि इस कार्यक्रम में झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, विधायक दल के नेता, मंत्री, सांसद, विधायक, प्रदेश के पदाधिकारी, अग्रणी मोर्चा संगठन के चेयरमैन भी मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार काला कृषि कानून को वापस नहीं लेगी तब तक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करते रहेंगे.

Last Updated : Jan 14, 2021, 9:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.