रांची: कांग्रेस के विधायक डॉ इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को राम और कल्पना सोरेन को देवी सीता करार दिया. उन्होंने खुद को हनुमान बताते हुए कहा कि हेमंत सोरेन रावण के चक्कर में पड़ गए थे. जब जब उन पर या उनके परिवार पर संकट आया है, वह हनुमान के रूप में उनके साथ रहे हैं.
कांग्रेस के जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि अगर कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव आता है तो हनुमान होने के नाते वह सबसे पहले इसका समर्थन करेंगे, क्योंकि वह हम सबकी भाभी हैं बल्कि राम जैसे हेमंत सोरेन की पत्नी होने के नाते वह माता सीता भी हैं.
मुख्यमंत्री के लिए कल्पना सोरेन का नाम आया तो करेंगे समर्थन-इरफान अंसारी: कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि कल्पना सोरेन हमारी सीता मां हैं और हम हनुमान रूपी उनके कवच हैं. हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन के साथ कोई अनर्थ वह नहीं होने देंगे यह तय है.
ED की बढ़ती दबिश के बीच कल्पना सोरेन को बागडोर सौंपने के लगते रहे हैं कयास: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने साफ कर दिया है कि कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने का शिगूफा भाजपा की चाल है. बावजूद इसके सत्ताधारी विधायक दलों की बैठक हुई जिसमें कई बातों पर चर्चा हुई. गांडेय विधानसभा सीट से झामुमो विधायक रहे डॉ सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद यह कयास लगते रहा हैं कि राज्य की राजनीति में कुछ बड़ा होने वाला है. ऐसे में अब कांग्रेस विधायक ने कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने के प्रस्ताव की संभावना और उनके नाम का समर्थन की बात कह रहे हैं. ऐसे में राजनीतिक गलियारे में कई तरह की चर्चाएं गर्म हैं.
ये भी पढ़ें:
सीएम का चेहरा बदलते ही कांग्रेस कोटे के भी मंत्री बदले जाएंगे? कयासों के बीच सीएम आवास पर होगी बैठक
कल्पना सोरेन नहीं लड़ेंगी चुनाव, बोले सीएम हेमंत सोरेन, यह बीजेपी का है ख्याली पुलाव