ETV Bharat / state

AICC के राज्यसभा पर्यवेक्षक पीएल पुनिया ने की अहम बैठक, राज्यसभा चुनाव में किया जीत का दावा

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में राज्यसभा चुनाव को लेकर एक बैठक की गई. इसमें एआईसीसी के राज्यसभा चुनाव पर्यवेक्षक पीएल पुनिया भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि एक जेएमएम और एक कांग्रेस के उम्मीदवार की जीत होगी.

author img

By

Published : Mar 23, 2020, 10:55 PM IST

कांग्रेस की बैटक, Congress meeting
बैठक करते कांग्रेस के नेता

रांची: राज्यसभा चुनाव को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में विधायकों की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को हुई. ये बैठक कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में की गई. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के राज्यसभा चुनाव पर्यवेक्षक राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया शामिल हुए.

देखें पूरी खबर

कांग्रेस ने किया जीत का दावा

इस बैठक को लेकर राज्यसभा पर्यवेक्षक पीएल पुनिया ने कहा कि 26 मार्च को चुनाव है. उसके पहले सभी लोग बैठते हैं, चर्चा करते हैं और रणनीति बनाते हैं. उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव की तैयारी पूरी है और पार्टी आश्वस्त है कि एक जेएमएम और एक कांग्रेस के उम्मीदवार की जीत होगी. कांग्रेस पार्टी के पक्ष में जितने वोट की आवश्यकता है, उतने विधायक का वोट उनके साथ हैं. उन्होंने कहा कि 26 मार्च को पता चलेगा कि हम जीतेंगे. यहां पर न घोड़ा है और न ही ट्रेडिंग है, स्वच्छ रूप से शुद्ध प्रजातांत्रिक मान्यताओं के आधार पर चुनाव होगा.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा- मेडिकल इमरजेंसी का है समय, घरों से अनावश्यक बाहर न निकलें

हमारी रणनीति गोपनीय- रामेश्वर उरांव

वहीं, प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा है कि हम सबके संपर्क में है और हम जीतने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. हमारी रणनीति गोपनीय है, राज्यसभा के चुनाव आंकड़ों पर तय किये जाते हैं, आंकड़े हमारे पक्ष में है. उन्होंने कहा कि हॉर्स ट्रेडिंग कौन कर रहा है, ये बातें किसी से छुपी हुई नहीं है. पार्टी उम्मीदवार कांग्रेस का एक कार्यकर्ता है, उन्होंने कहा कि पैसे की राजनीति बीजेपी कर रही है. बीजेपी सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकती है, यह प्रमाणित हो चुका है. हम अपने पक्ष के विधायकों को वोट डालने की प्रक्रिया से अवगत करा रहे हैं.

ये लोग रहे मौजूद

इस बैठक में झारखंड कांग्रेस विधायक दल के नेता और राज्य सरकार के मंत्री आलमगीर आलम, राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, मंत्री बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता, विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह, अंबा प्रसाद, भूषण बाड़ा, बंधु तिर्की, उमाशंकर अकेला, विक्सल कोंगाड़ी, इरफान अंसारी, रामचंद्र सिंह, ममता देवी, प्रदीप यादव, राजेश कच्छप मौजूद रहे.

रांची: राज्यसभा चुनाव को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में विधायकों की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को हुई. ये बैठक कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में की गई. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के राज्यसभा चुनाव पर्यवेक्षक राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया शामिल हुए.

देखें पूरी खबर

कांग्रेस ने किया जीत का दावा

इस बैठक को लेकर राज्यसभा पर्यवेक्षक पीएल पुनिया ने कहा कि 26 मार्च को चुनाव है. उसके पहले सभी लोग बैठते हैं, चर्चा करते हैं और रणनीति बनाते हैं. उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव की तैयारी पूरी है और पार्टी आश्वस्त है कि एक जेएमएम और एक कांग्रेस के उम्मीदवार की जीत होगी. कांग्रेस पार्टी के पक्ष में जितने वोट की आवश्यकता है, उतने विधायक का वोट उनके साथ हैं. उन्होंने कहा कि 26 मार्च को पता चलेगा कि हम जीतेंगे. यहां पर न घोड़ा है और न ही ट्रेडिंग है, स्वच्छ रूप से शुद्ध प्रजातांत्रिक मान्यताओं के आधार पर चुनाव होगा.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा- मेडिकल इमरजेंसी का है समय, घरों से अनावश्यक बाहर न निकलें

हमारी रणनीति गोपनीय- रामेश्वर उरांव

वहीं, प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा है कि हम सबके संपर्क में है और हम जीतने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. हमारी रणनीति गोपनीय है, राज्यसभा के चुनाव आंकड़ों पर तय किये जाते हैं, आंकड़े हमारे पक्ष में है. उन्होंने कहा कि हॉर्स ट्रेडिंग कौन कर रहा है, ये बातें किसी से छुपी हुई नहीं है. पार्टी उम्मीदवार कांग्रेस का एक कार्यकर्ता है, उन्होंने कहा कि पैसे की राजनीति बीजेपी कर रही है. बीजेपी सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकती है, यह प्रमाणित हो चुका है. हम अपने पक्ष के विधायकों को वोट डालने की प्रक्रिया से अवगत करा रहे हैं.

ये लोग रहे मौजूद

इस बैठक में झारखंड कांग्रेस विधायक दल के नेता और राज्य सरकार के मंत्री आलमगीर आलम, राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, मंत्री बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता, विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह, अंबा प्रसाद, भूषण बाड़ा, बंधु तिर्की, उमाशंकर अकेला, विक्सल कोंगाड़ी, इरफान अंसारी, रामचंद्र सिंह, ममता देवी, प्रदीप यादव, राजेश कच्छप मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.