रांचीः कांग्रेस ने असम चुनाव को लेकर विधायक बंधु तिर्की को स्टार प्रचारक बनाया है. स्टार प्रचारक बनाए जाने की घोषणा के बाद बंधु तिर्की ने कहा कि पार्टी ने जिस प्रकार हम पर भरोसा जताया है ऐसे में पार्टी के प्रति उनका दायित्व और भी बढ़ गया है. असम में पार्टी को जिताने को लेकर हरसंभव प्रयास करेंगे और निश्चित रूप से असम में कांग्रेस पार्टी की जीत होगी.
यह भी पढ़ेंः सोशल मीडिया के जरिए पार्टी का प्रचार करें युवा, एक-एक बात को पहुंचाएं लोगों तक: बाबूलाल मरांडी
बंधु तिर्की ने असम चुनाव को लेकर स्टार प्रचारक बनाया जाने पर कहा कि असम में बहुत से ट्राइबल लोग चाय की खेती और चाय के बागान में हैं. वहां पर चाय की खेती अधिक होती है ऐसे में वहां पर ट्राइबल लोगों से मुलाकात कर कांग्रेस पार्टी को जिताने को लेकर तैयारी करेंगे पार्टी ने जिस भरोसे के साथ स्टार प्रचारक बनाया है. उन्होंने कहा कि असम में जाकर वहां के लोगों से बातचीत करेंगे. अभी पार्टी के आलाकमान द्वारा कोई विशेष दायित्व नहीं दिया गया है जिस तरीके से पार्टी का निर्देश होगा उस तरीके से वहां पर काम करेंगे.
हालांकि उन्होंने कहा कि असम में ट्राइबल की संख्या अधिक है ऐसे में पार्टी के आलाकमान द्वारा हमें स्टार प्रचारक बनाया जाना बहुत बड़ा दायित्व है और जिस तरीके से पार्टी ने भरोसा किया है इस भरोसे पर खरा उतरूंगा. निश्चित रूप से कांग्रेस की असम में जीत होगी.