रांचीः राजधानी में जेपीसीसी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. महागठबंधन की सरकार में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर राजकीय छुट्टी का ऐलान किया गया है, जो पिछले 5 सालों से नहीं हुआ करती थी. उनकी जयंती पर गुरुवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव समेत नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सुभाष चंद्र बोस को याद किया.
और पढ़ें- धनबाद के गोमो स्टेशन से 'नेताजी' का है गहरा नाता, प्लेटफॉर्म संख्या 3 में छिपे हैं कई रहस्य
कभी-कभी होता है ऐसे नेताओं का जन्म
इस मौके पर राजधानी के त्रिकोण हवन कुंड पर स्थापित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम किया गया. इसके बाद प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस जैसे नेताओं का जन्म कभी-कभी होता है. उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के महान नेता थे और आजादी की लड़ाई में उन्होंने भाग लिया था. अगर किन्ही को देश की आजादी के लिए राष्ट्रप्रेम सीखना हो तो उनसे सीखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि देश को आजाद करने के लिए उन्होंने हिंसात्मक ढंग से लड़ाई की सलाह गांधी जी को दी थी. हालांकि गांधी जी ने इनकार कर दिया था, जिसके बाद वह इंडियन नेशनल फॉरवर्ड ब्लॉक चले गए. देश को आजाद करने के लिए आजाद हिंद फौज बनाया और आजादी के लिए सब कुछ किया, जिसे भूला नहीं जा सकता.