ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024ः संगठन की कमियों को तलाश रही कांग्रेस, पंचायत स्तर पर हो रही समीक्षा - झारखंड कांग्रेस न्यूज

झारखंड में कांग्रेस अपनी जड़ को मजबूत करने में जुटी है. जमीनी स्तर पर सांगठनिक स्थिति की समीक्षा की जा रही है. कमी दिखने पर उस पर कार्य करने का निर्देश कार्यकर्ताओं को दिया जा रहा है.

Congress engaged in strengthening organization in Jharkhand
Congress engaged in strengthening organization in Jharkhand
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 13, 2023, 11:48 AM IST

देखें वीडियो

रांचीः लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुटी कांग्रेस एक तरफ झारखंड की सभी 14 सीटों को जीतने का दावा कर रही है. वहीं दूसरी ओर जमीनी हकीकत यह है कि संगठनात्मक रूप से पार्टी अपने आप को मजबूत नहीं कर पाई है. ऐसे में 2024 के लोकसभा चुनाव की डगर कठिन होती दिख रही है.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस ने झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीट के लिए प्रभारी और संयोजक किए नियुक्त, जानिए किसे दी गई जिम्मेदारी

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में इन दिनों जिला स्तर पर संगठनात्मक स्थिति का आकलन किया जा रहा है. जिसमें पंचायत और प्रखंड स्तर पर पार्टी की बनने वाली कमेटी की जमीनी हकीकत सामने आ रही है. मंगलवार को कांग्रेस भवन में साहिबगंज सहित राज्य के 06 जिलों की समीक्षा की गई, जिसमें कमोबेश यही स्थिति देखने को मिली. 6 में से तीन जिलों में पंचायत और प्रखंडस्तर पर कमेटी नहीं बनने की वजह से पार्टी ने रामगढ़ सहित तीन जिलों को 15 अक्टूबर तक इसे पूरा करने को कहा है.

पंचायत स्तर पर संगठन मजबूत करने का हो रहा प्रयासः पंचायत स्तर पर संगठन मजबूत करने में जुटी प्रदेश कांग्रेस का मानना है कि यदि पंचायत मजबूत होगा तो संगठन अपने आप मजबूत हो जाएगा. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो का मानना है कि मंगलवार को उनके प्रभार क्षेत्र के 6 जिलों की हुई समीक्षा में तीन जिलों में बेहतर कार्य होता दिखा, मगर तीन जिलों का खराब प्रदर्शन रहा. मंगलवार को जिन जिलों की समीक्षा हुई उसमें साहिबगंज, देवघर, गोड्डा, सरायकेला खरसावां, हजारीबाग और रामगढ़ शामिल है. कांग्रेस भवन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में हुई इस समीक्षा बैठक में पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, शहजादा अनवर सहित विभिन्न जिलों के जिलाध्यक्ष मौजूद थे.

देखें वीडियो

रांचीः लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुटी कांग्रेस एक तरफ झारखंड की सभी 14 सीटों को जीतने का दावा कर रही है. वहीं दूसरी ओर जमीनी हकीकत यह है कि संगठनात्मक रूप से पार्टी अपने आप को मजबूत नहीं कर पाई है. ऐसे में 2024 के लोकसभा चुनाव की डगर कठिन होती दिख रही है.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस ने झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीट के लिए प्रभारी और संयोजक किए नियुक्त, जानिए किसे दी गई जिम्मेदारी

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में इन दिनों जिला स्तर पर संगठनात्मक स्थिति का आकलन किया जा रहा है. जिसमें पंचायत और प्रखंड स्तर पर पार्टी की बनने वाली कमेटी की जमीनी हकीकत सामने आ रही है. मंगलवार को कांग्रेस भवन में साहिबगंज सहित राज्य के 06 जिलों की समीक्षा की गई, जिसमें कमोबेश यही स्थिति देखने को मिली. 6 में से तीन जिलों में पंचायत और प्रखंडस्तर पर कमेटी नहीं बनने की वजह से पार्टी ने रामगढ़ सहित तीन जिलों को 15 अक्टूबर तक इसे पूरा करने को कहा है.

पंचायत स्तर पर संगठन मजबूत करने का हो रहा प्रयासः पंचायत स्तर पर संगठन मजबूत करने में जुटी प्रदेश कांग्रेस का मानना है कि यदि पंचायत मजबूत होगा तो संगठन अपने आप मजबूत हो जाएगा. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो का मानना है कि मंगलवार को उनके प्रभार क्षेत्र के 6 जिलों की हुई समीक्षा में तीन जिलों में बेहतर कार्य होता दिखा, मगर तीन जिलों का खराब प्रदर्शन रहा. मंगलवार को जिन जिलों की समीक्षा हुई उसमें साहिबगंज, देवघर, गोड्डा, सरायकेला खरसावां, हजारीबाग और रामगढ़ शामिल है. कांग्रेस भवन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में हुई इस समीक्षा बैठक में पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, शहजादा अनवर सहित विभिन्न जिलों के जिलाध्यक्ष मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.