रांची: झारखंड के 10 जिलों को सूखाग्रस्त घोषित किए जाने के बाद प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने पूरे राज्य को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की है. वहीं, झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सरयू राय ने कहा है कि अगर अन्य जिलों के सूखाग्रस्त होने की सूचना मिलेगी, तो प्रखंड स्तर को भी आधार बनाकर सूखाग्रस्त घोषित करने की कार्रवाई की जाएगी.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने गुरुवार को कहा की पिछले वर्ष भी सूखाग्रस्त के लिए दी जाने वाली राहत राशि अब तक सरकार ने वितरित नहीं की है. उन्होंने कहा है कि डबल इंजन का दावा करने वाली सरकार ने सिर्फ 10 जिलों को सूखाग्रस्त घोषित किया है. यह बीजेपी के दोहरे चरित्र को दर्शाता है, क्योंकि सरकार एक तरफ किसानों को लुभाने के लिए योजनाएं चला रही हैं, जबकि दूसरी तरफ किसान सुखाड़ से प्रभावित है. कांग्रेस प्रवक्ता ने अविलंब राहत पहुंचाते हुए पूरे राज्य को सूखा घोषित करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें:- विधानसभा चुनाव 2019ः NCP की टिकट पर तमाड़ से चुनाव लड़ेंगे पूर्व मंत्री राजा पीटर
इसे लेकर मंत्री सरयू राय ने कहा है कि सरकार की नजर में अभी 10 जिले ही सूखाग्रस्त है और सरकार ने पूरी जानकारी लेकर ही विवेकपूर्ण फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि अगर अन्य जिलों के सूखाग्रस्त होने की सूचना मिलेगी, तो प्रखंड स्तर को भी आधार बनाकर सूखाग्रस्त घोषित करने की कार्यवाही की जाएगी. सरयू राय ने कहा कि अगर किसी एक जिले के कुछ प्रखंड सूखाग्रस्त होंगे, तो उसे भी आधार बनाया जा सकता है और उस लिहाज से उन प्रखंडों के सूखाग्रस्त घोषित करने की कार्रवाई की जा सकती है.