सरायकेला: इचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र पर स्थानीय भाजपा विधायक साधु चरण महतो की ओर से मतदानकर्मियों और पुलिसकर्मियों के साथ झड़प हुई थी, जिसकी कांग्रेस प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय ने कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने कहा कि स्थानीय रिटर्निंग ऑफिसर और चुनाव आयोग अविलंब विधायक पर कानून सम्मत कार्रवाई करे ताकि लोकतंत्र की जीत हो सके.
वहीं, भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए सुबोधकांत सहाय ने कहा कि शासन-प्रशासन और सत्ता का भरसक दुरुपयोग इस चुनाव में किया गया है. उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन को भी देखना चाहिए की किस प्रकार सरकार ने सरकारी तंत्र को अपने पक्ष में इस्तेमाल किया है. उन्होंने दावा किया कि जमशेदपुर और सिंहभूम सीट पर महागठबंधन की जीत तय है. उन्होंने दावा किया कि झारखंड में 14 में से 13 सीटें महागठबंधन के खाते में ही आएंगे.