रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने खूंटी में रविवार को हुए मॉब लिंचिंग की घटना पर रघुवर सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस का आरोप है कि लगातार राज्य में हो रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं का जिम्मेवार रघुवर सरकार है.
सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने कहा कि सरकार की देखरेख में मॉब लिंचिंग की घटनाएं हो रही है. देश में झारखंड मॉब लिंचिंग के लिए ही जाना जाने लगा है. उन्होंने कहा कि खूंटी में मॉब लिंचिंग की घटना ने एक बार फिर राज्य को शर्मसार किया है. राजेश गुप्ता ने कहा कि सरकार मॉब लिंचिंग को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार घटना को रोकने के लिए पूरी तरह विफल है. राजेश गुप्ता ने जानकारी दी कि अब तक ना ही ऐसी घटनाओं के न्याय के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन हुआ है और ना ही सरकारी तंत्र इन घटनाओं को रोकने में सफल हुई है.
इसे भी पढ़ें:- जन-आशीर्वाद यात्रा के क्रम में दुमका पहुंचे मुख्यमंत्री, कई जनसभाओं को किया संबोधित
दरअसल, खूंटी के कर्रा में रविवार को मॉब लिंचिंग की घटना हुई थी, जिसमें एक की मौत हो गई थी, जबकि 2 लोग घायल हैं. प्रतिबंधित मांस को लेकर भीड़ ने इस घटना को अंजाम दिया था. इस मामले को लेकर राज्य में एक बार फिर राजनीति गर्म हो गई है.