रांची: झारखंड में इन दिनों केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ चल रहे कांग्रेस का जय भारत सत्याग्रह यात्रा कार्यक्रम का समापन रविवार यानी 16 अप्रैल को होगा. यह यात्रा 4 अप्रैल से शुरू हुई थी जो झारखंड के विभिन्न जिलों में कार्यक्रम आयोजित करते हुए 1950 किलोमीटर की यात्रा पूरी करने के पश्चात राजधानी रांची के पुराना विधानसभा मैदान में समाप्त होगा. सत्याग्रह यात्रा समापन समारोह में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उड़ांव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, मंत्री संबोधित करेंगे.
2024 के चुनावी जंग से पहले चल रही कांग्रेस की सत्याग्रह यात्रा को राजनीतिक दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है. यात्रा के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने ना केवल अपने कार्यकर्ताओं को संगठित कर चुनावी जंग को जीतने के लिए आह्वान किया बल्कि केंद्र की मोदी सरकार की खामियों को जनता तक पहुंचाने के लिए भी होमवर्क दिया है.
जय भारत सत्याग्रह यात्रा पर सियासत: जय भारत सत्याग्रह यात्रा को प्रदेश कांग्रेस जहां सफल मान रही है. वहीं विपक्ष कांग्रेस के इस अभियान पर तंग कसती नजर आ रही है. प्रदेश कांग्रेस महासचिव राकेश सिन्हा ने जय भारत सत्याग्रह यात्रा के जरिए केंद्र की मोदी सरकार को घेरने में सफल रहने का दावा करते हुए कहा है कि जिस तरह से लोकतांत्रिक प्रावधानों का देश में हनन हो रहा है. वैसे समय में कांग्रेस मुखर होकर सत्याग्रह के माध्यम से जनता के बीच बातों को रख रही है. सदन से लेकर सड़क तक में केंद्र सरकार की जनविरोधी नीति के खिलाफ कांग्रेस सत्याग्रह करती रहेगी जिसे जनता भी मान रही है.
इधर बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस के द्वारा चलाए जा रहे सत्याग्रह पर तंज कसते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनिमेष कुमार सिंह ने कहा है कि जिस तरह से झारखंड में कांग्रेस के सहयोग से चल रही हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार के कारनामे सामने आ रहे हैं उसे जनता भली-भांति जानती है. जय भारत सत्याग्रह यात्रा का लाभ आने वाले समय में कुछ भी कांग्रेस को नहीं मिलने वाला है. जनता जानती है कि जब जब कांग्रेस या कांग्रेस के सहयोग से सरकारें बनी हैं उस समय देश और राज्य में भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा है. उन्होंने झारखंड में मधु कोड़ा के समय के कार्यकाल का उदाहरण देते हुए कहा कि यही कांग्रेस है जिसके सहयोग से मधु कोड़ा के नेतृत्व में सरकार बनी थी और उस दौरान का महा घोटाला जगजाहिर है.