रांची: आईपीएस अधिकारी और वर्तमान में राजधानी के ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर की पत्नी के खिलाफ शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा है. साथ ही फर्जी मुकदमा में फंसाकर जेल भेजने की धमकी देने का आरोप लगा है. इस मामले को लेकर सीएम जनसंवाद में शिकायत दर्ज करवाई गई है.
क्या है पूरा मामला
झारखंड के रामगढ़ जिले के रहने वाले राहुल अनुपम नाम के एक फोटोग्राफर के पिता किंकर अनुपम ने सीएम जनसंवाद, डीजीपी कमलनयन चौबे, डीआईजी अमोल वी होमकर और रांची एसएसपी अनीश गुप्ता के यहां लिखित शिकायत की है. किंकर अनुपम का आरोप है कि 30 अगस्त को ग्रामीण एसपी की पत्नी ने राहुल अनुपम को एसपी के रीडर रवि के माध्यम से सरकारी कोठी पर बुलाया था. जहां साढ़े तीन घंटे जबरन उसे रोके रखा गया. मौके पर सरकारी अंगरक्षक हेमंत कुमार चौधरी, बलराम और रवि पर दुर्व्यवहार और मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
ये भी देखें- मुहर्रम, कर्मा, दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस चौकस, डीजीपी ने अधिकारियों के साथ की बैठक
क्या है आरोप
किंकर अनुपम का आरोप है कि उनके पुत्र राहुल ने ग्रामीण एसपी की पत्नी के भाई अंकित गजेन्द्र सिंह की शादी के दौरान रांची के रेडिशन ब्लू में 16 और 17 जून 2019 को फोटोग्राफी की थी. तब उसे एडवांस के तौर पर पैसे मिले थे, बांकी बकाया पैसा 18 जून को देने का वादा किया गया था. आरोप है कि जब राहुल ने 19 जून को फोन कर बकाये पैसे मांगे तो एसपी की पत्नी भड़क गई. शिकायत में जिक्र है कि ग्रामीण एसपी के रीडर रवि ने पूरे पैसे के भुगतान का आश्वासन दिया था.
जिसके बाद शादी की सारी तस्वीरें दे दी गई थी. 30 अगस्त को भी रीडर रवि ने आईपीएस अधिकारी की पत्नी का हवाला देते हुए फिर वीडियो, फोटोग्राफी के रॉ-मैटेरियल की मांग की और कहा कि कोठी पर आने पर सारा भुगतान भी करवा देगा. किंकर का आरोप है कि जब राहुल सारी चीजें लेकर पहुंचा तो वहां वीडियो देखकर कर आईपीएस अधिकारी की पत्नी ने वीडियो में गलती निकालते हुए पैसे देने से इनकार कर दिया. इसके बाद जबरन उसे वहां बहुत देर तक बैठाकर रखा, साथ ही एडवांस के सारे पैसे भी मांगे.
बॉन्ड भरवाने के बाद छोड़ा
किंकर का आरोप है कि रात के करीब 10 बजे अंगरक्षक बलराम ने एक कागज पर राहुल से बॉन्ड भरवाया. जिसमें 6 सितम्तर 2019 तक एडवांस में ली गई राशि लौटाने का जिक्र था. उस दौरान पैसे वापस नहीं करने पर रामगढ़ पुलिस से गिरफ्तार कराने की धमकी भी दी गई. इस मामले को लेकर किंकर ने सीएम सहित पुलिस के आला अधिकारियो से इंसाफ की गुहार लगाई है.