रांचीः राज्य सरकार से अनुमति मिलते ही झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मध्यमा ,मदरसा और इंटरमीडिएट वोकेशनल की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. जैक की ओर से एक शेड्यूल जारी किया गया है. परीक्षाओं को लेकर जारी शेड्यूल के मुताबिक इंटरमीडिएट वोकेशनल की परीक्षा 28 अक्टूबर से शुरू होगी, इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल की परीक्षा 6 नवंबर से, वहीं मैट्रिक कंपार्टमेंटल की परीक्षा 9 नवंबर से शुरू होगी.
- 28 अक्टूबर से 9 नवंबर तक मध्यमा की परीक्षाएं आयोजित होंगी.1,7000 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे.
- मदरसा की परीक्षा 28 अक्टूबर से 7 नवंबर तक आयोजित होगी.7,000 परीक्षार्थी मदरसा की परीक्षा में बैठेंगे.
- इंटरमीडिएट वोकेशनल की परीक्षा 28 अक्टूबर से 5 नवंबर तक आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में 700 विद्यार्थी शामिल होंगे.
परीक्षा को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से अनुमति दी गई है तब शिक्षा विभाग के निर्देश के तहत ये परीक्षाएं आयोजित की जा रहीं हैं. जैक की वेबसाइट से परीक्षार्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. जैक वेबसाइट पर अन्य तमाम जानकारियां उपलब्ध करा दी हैं.
यह भी पढ़ेंः बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, लॉकडाउन के प्रतिबंध पत्रांक संख्या की ओर आकृष्ट कराया ध्यान
सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए तमाम परीक्षाएं विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होंगी. इसकी तैयारी झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से की जा रहीं हैं.