रांची: राजधानी सहित पूरे झारखंड में मौसम में बदलाव देखने के मिला है. आज सुबह चारों तरफ कोहरा देखने को मिला. तापमान में भी 3 से 5 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मौसम में बदलाव झारखंड से पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो जाने की वजह से जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश की ओर से ठंडी हवाएं आ रही है, जिसके कारण चारों ओर कोहरा छाया है और ठंड में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़ें- लोहरदगा: रक्तदान का लेकर इमरजेंसी केयर अनूठा प्रयास, जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जाता है ब्लड
मौसम ने बदली करवट
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 11 जनवरी के बाद से ही मौसम में तब्दीली देखने को मिल रही है. सोमवार को रांची का अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस, वहीं न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस था. पश्चिमी विक्षोभ के असर होने के कारण झारखंड में जनवरी के ठंड के बीच लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा था, लेकिन एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है और तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. इसकी वजह से लोगों को एक बार फिर से ठंड का एहसास होगा क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ का असर झारखंड से समाप्त हो गया है.