रांचीः झारखंड में मुख्यमंत्री सचिवालय के विशेष सचिव रमाकांत सिंह ने शुक्रवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक का प्रभार ग्रहण किया है. रमाकांत सिंह सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में विशेष सचिव के अतरिक्त प्रभार में भी पदस्थापित हैं.
और पढ़ें- राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की तैयारी पूरी, राज्य के 72 लाख बच्चों को दी जाएगी एल्बेंडाजोल की खुराक
दरअसल, पीआरडी के डायरेक्टर राम लखन गुप्ता का राज्य सरकार ने हाल में ही ट्रांसफर किया है. गुप्ता को कार्मिक, प्रशासनिक और राजभाषा विभाग में योगदान करने का निर्देश दिया गया है. उनके अलावा पूर्ववर्ती सरकार में पीआरडी सेक्रेटरी रहे सुनील कुमार वर्णवाल को भी कार्मिक विभाग में योगदान करने का निर्देश दिया गया है.