रांची: मांडर विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी (Congress candidate Shilpi Neha Tirkey) के पक्ष में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक दल के नेता व ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम और राज्य सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने लापुंग, सिलागांई, चान्हो, बाजारटांड में चुनावी सभाएं की. सभी ने चुनावी सभाओं को संबोधित कर क्षेत्र की जनता से कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
इसे भी पढ़ें: मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदाता जागरुकता कार्यक्रम, कराया गया मॉक पोलिंग
सीएम हेमंत सोरेन ने क्या कहा: महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की को भारी मतों से विजय बनाने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि वर्तमान महागठबंधन की सरकार राज्य की आदिवासी, मूलवासी, पिछड़े दलित और अल्पसंख्यकों के हितों का ख्याल रख रही है और यही बात भाजपा को खटक रही है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की अगर बात करते रहें तो समय कम पड़ जाएगा, उन्होंने कहा कि मांडर से शिल्पी नेहा तिर्की की जीत से सरकार और मजबूत होगी.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने क्या कहा: चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि मांडर की जनता ने बंधु तिर्की को पिछले चुनाव में पांच साल के लिए समर्थन और आशीर्वाद दिया था लेकिन, भाजपा ने एक साजिश रच कर सदन में मांडर की समस्याओं को प्रखर रूप से आवाज देने वाले बंधु तिर्की की सदस्यता खत्म करवा दिया. यह मांडर की जनता के साथ भाजपा ने विश्वासघात कर उनकी आवाज को दबाने का काम किया.
भाजपा पर तीखा प्रहार: राजेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा से इस विश्वासघात का बदला लेने का वक्त आ गया है. कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आप मतदान कर मांडर के विकास की एक नई गाथा रचने का काम करें. उन्होंने कहा कि हर सकारात्मक माहौल को नाकारात्मक माहौल बनाकर राजनीति करना भाजपा की परंपरा रही है और देश सहित गांव की जनता महंगाई से परेशान है, सरकारी संपतियां बेची जा रही है, युवा सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं लेकिन देश के प्रधानमंत्री और भाजपा के तमाम लोग झूठ और जुमलेबाजी कर रहे हैं.
मंत्री आलमगीर आलम ने क्या कहा: चुनावी सभा का संबोधित करते कांग्रेस विधायक दल के नेता और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि पूरा देश संकट के दौर से गुजर रहा है, ऐसे में गंगा यमुनी तहजीब को संभाल कर रखने की जिम्मेदारी हम सब पर है. उन्होंने कहा कि शिल्पी नेहा तिर्की नेता के रूप में आपकी बेटी और बहन के रूप में मांडर के विकास को आगे बढ़ायेगी.