ETV Bharat / state

राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता के आयोजन के मौके पर पहुंचे सीएम सोरेन , खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं

रांची में राष्ट्रीय वुशु चैंपियनशिप की शुरुआत हो चुकी है. चैंपियनशिप के दूसरे दिन सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खेलगांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पहुंचे और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.

CM Hemant arrived at mega sports complex on eve of national wushu competition
राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता के आयोजन के मौके पर पहुंचे सीएम
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 10:22 PM IST

रांची: रविवार से शुरू हुए राष्ट्रीय वुशु चैंपियनशिप के दूसरे दिन देर शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खेलगांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स पहुंचे. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों के साथ फोटो खिंचवाई और इस आयोजन को लेकर खेल आयोजकों के साथ-साथ खिलाड़ियों को भी शुभकामनाएं दी.

देखें पूरी खबर.

ये भी पढ़ें-रांची में शुरू हुआ सब जूनियर वुशु चैंपियनशिप


आगामी वर्षो में वुशु के और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकलेंगे
मौके पर मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी झारखंड से निकलेंगे. स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स के ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में चल रही 20वीं सब जूनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता के दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूरे भारत के विभिन्न राज्यों से भाग ले रहे खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी.

हमारी सरकार ने खिलाड़ियों को दी सीधी नियुक्ति
हेमंत सोरेन ने कहा कि हाल में ही उनकी सरकार ने खिलाड़ियों को उनकी योग्यता के आधार पर नौकरी दी है, जिसमें वुशु के 6 खिलाड़ी शामिल हैं और नई खेल नीति के आधार पर और भी खिलाड़ी इससे जुड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हाल में ही सिमडेगा में हॉकी सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और अब तुरंत बाद इस वुशु प्रतियोगिता का आयोजन इस बात को दर्शाता है कि हमें खेलों के विकास में कितनी रूचि है.

उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसे और भी वृहद आयोजन करेंगे. इस अवसर पर वुशू के खिलाड़ियों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. मुख्यमंत्री ने झारखंड के नन्हे खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया और उनके साथ तस्वीर भी खिंचवाई.

ये भी पढ़ें-रांची में सब जूनियर राष्ट्रीय वुशु चैंपियनशिप का आगाज, 21 से 25 तक 26 राज्यों के 900 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा

किया उत्साहवर्धन
इस अवसर पर सीएम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की सफलता की कामना की. उनके साथ साथ खेल सचिव पूजा सिंघल ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सीईओ सुहैल अहमद ने मुख्यमंत्री से ट्राइबल एरिया के लिए वुशु अकादमी की स्थापना की बात की.

उन्होंने नई राज्य खेल नीति के लिए मुख्यमंत्री को बधाई दी. मुख्यमंत्री ने इस पर विस्तृत रूप से चर्चा करने की बात कही है. इस अवसर पर वुशू संघ के अध्यक्ष चंचल भट्टाचार्य, उदय साहू, मनीष कक्कड़, डॉ रामशंकर सिंह, मनोज महतो, शिवेंद्र दुबे, सारिका गुप्ता, शंभू सेठ, शैलेंद्र दुबे, प्रदूयमन बेहरा, प्रियदर्शी अमर आदि ने अतिथियों का स्वागत किया.

रांची: रविवार से शुरू हुए राष्ट्रीय वुशु चैंपियनशिप के दूसरे दिन देर शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खेलगांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स पहुंचे. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों के साथ फोटो खिंचवाई और इस आयोजन को लेकर खेल आयोजकों के साथ-साथ खिलाड़ियों को भी शुभकामनाएं दी.

देखें पूरी खबर.

ये भी पढ़ें-रांची में शुरू हुआ सब जूनियर वुशु चैंपियनशिप


आगामी वर्षो में वुशु के और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकलेंगे
मौके पर मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी झारखंड से निकलेंगे. स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स के ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में चल रही 20वीं सब जूनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता के दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूरे भारत के विभिन्न राज्यों से भाग ले रहे खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी.

हमारी सरकार ने खिलाड़ियों को दी सीधी नियुक्ति
हेमंत सोरेन ने कहा कि हाल में ही उनकी सरकार ने खिलाड़ियों को उनकी योग्यता के आधार पर नौकरी दी है, जिसमें वुशु के 6 खिलाड़ी शामिल हैं और नई खेल नीति के आधार पर और भी खिलाड़ी इससे जुड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हाल में ही सिमडेगा में हॉकी सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और अब तुरंत बाद इस वुशु प्रतियोगिता का आयोजन इस बात को दर्शाता है कि हमें खेलों के विकास में कितनी रूचि है.

उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसे और भी वृहद आयोजन करेंगे. इस अवसर पर वुशू के खिलाड़ियों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. मुख्यमंत्री ने झारखंड के नन्हे खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया और उनके साथ तस्वीर भी खिंचवाई.

ये भी पढ़ें-रांची में सब जूनियर राष्ट्रीय वुशु चैंपियनशिप का आगाज, 21 से 25 तक 26 राज्यों के 900 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा

किया उत्साहवर्धन
इस अवसर पर सीएम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की सफलता की कामना की. उनके साथ साथ खेल सचिव पूजा सिंघल ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सीईओ सुहैल अहमद ने मुख्यमंत्री से ट्राइबल एरिया के लिए वुशु अकादमी की स्थापना की बात की.

उन्होंने नई राज्य खेल नीति के लिए मुख्यमंत्री को बधाई दी. मुख्यमंत्री ने इस पर विस्तृत रूप से चर्चा करने की बात कही है. इस अवसर पर वुशू संघ के अध्यक्ष चंचल भट्टाचार्य, उदय साहू, मनीष कक्कड़, डॉ रामशंकर सिंह, मनोज महतो, शिवेंद्र दुबे, सारिका गुप्ता, शंभू सेठ, शैलेंद्र दुबे, प्रदूयमन बेहरा, प्रियदर्शी अमर आदि ने अतिथियों का स्वागत किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.