रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास की तबीयत नासाज चल रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिम्स के डॉक्टरों की टीम मुख्यमंत्री के इलाज में जुटी है. मंगलवार को मुख्यमंत्री का ब्लड टेस्ट भी होना है. इसके लिए रिम्स के डॉक्टरों की एक टीम मुख्यमंत्री आवास जाएगी.
मौसमी बिमारी से मुख्यमंत्री के असजह होने की संभावना
इस बीच अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि मुख्यमंत्री को वायरल फीवर हुआ है या फिर कुछ और समस्या है. बता दें कि 17 जुलाई को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने तेज धूप और उमस के बीच देवघर और बासुकीनाथ धाम में श्रावणी मेले का उद्घाटन किया था. उसी शाम को बारिश भी हुई थी. जिस वजह से मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से रांची नहीं लौट पाए थे. उस दिन मुख्यमंत्री को दुमका में रात में रूकना पड़ा था.
अगले दिन जब मुख्यमंत्री रांची लौटे तभी से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. इसकी वजह से वह कोई कार्यक्रम में भाग भी नहीं ले पाए. मानसून सत्र के दौरान 26 जुलाई को जब सत्र का अंतिम दिन था, उस दिन भी मुख्यमंत्री सत्र के अनिश्चितकाल के लिए स्थगन की घोषणा से पहले सदन से आवास के लिए चले गए थे.
ये भी पढ़ें- इस मंदिर में स्वान भी करते हैं पूजा, जानिए क्या है पगला बाबा आश्रम का इतिहास
राहत की बात यह है कि सोमवार को आईपीआरडी की ओर से मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जारी किया गया है. इसके मुताबिक 30 तारीख यानी मंगलवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक निर्धारित की गई है. इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री किसी मौसमी बीमारी से असहज हुए होंगे.
खास बात है कि मुख्यमंत्री की नासाज तबीयत के बारे में रिम्स के निदेशक से भी पूछा गया, लेकिन उन्होंने इस बारे में कुछ भी नहीं कहा. ईटीवी भारत को पुख्ता सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री की तबीयत थोड़ी नासाज है. जिसके कारण उनका ब्लड टेस्ट भी होना है.