ETV Bharat / state

CM ने किया टेक्सटाइल यूनिट का शिलान्यास, कहा- युवतियों को मिलेगा रोजगार, रुकेगा पलायन - झारखंड में बनेगी टेक्सटाइल पॉलिसी

रांची में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने टेक्सटाइल यूनिट का शिलान्यास किया है. इसके शुरु हो जाने के बाद झारखंड के लोगों को काफी फायदा पहुंचेगा. इसके शिलान्यास के बाद स्थानीय लोगों में भी काफी उत्साह है.

CM ने किया टेक्सटाइल यूनिट का शिलान्यास
author img

By

Published : Oct 31, 2019, 5:06 PM IST

रांची: रांची के बुढ़मू इलाके में गुरुवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने टेक्सटाइल यूनिट का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य से बाहर नौकरी की तलाश में जाने वाली युवतियों के लिए राज्य सरकार ने कई कदम उठाए हैं. इसी मकसद से राज्य सरकार ने अपनी टेक्सटाइल पॉलिसी बनाई है, जिससे आकर्षित होकर निवेशक यहां अपनी उत्पादन इकाई स्थापित करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

देखें पूरी खबर

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि लड़कियों को कपड़ा सिलाई की ट्रेनिंग दी जा रही है, ताकि उन्हें प्रत्यक्ष रूप से उनके इलाके में नौकरी मिल सके. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश का नाम टेक्सटाइल इंडस्ट्री में काफी ऊपर है, लेकिन अब भारत को इस ऊंचाई को छूना होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि शुक्रवार को राज्य सरकार महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए और एक महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है. उन्होंने जानकारी दी कि 500 करोड़ रुपए का रेडी टू ईट प्रोजेक्ट अब सखी मंडलों के द्वारा ही चलाया जाएगा. इसके तहत सखी मंडल न केवल आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए खाना तैयार करेंगी, बल्कि उन्हें वहां तक पहुंचाएंगे का भी काम करेंगी. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को इसकी शुरुआत राज्य के हर ब्लॉक में हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें:- अनाथालय के बच्चों को रहता है काली पूजा का इंतजार, 10 सालों से मिल रहे नए कपड़े और भोजन

युवतियों ने कहा बढ़ा आत्मविश्वास
शिलान्यास कार्यक्रम के बाद वहां मौजूद लड़कियों ने कहा कि प्रशिक्षण लेने के बाद उनमें स्वावलंबन का भाव जगा है. बुढ़मु के चकमे की रहने वाली हाजरा परवीन ने बताया कि उन्होंने इंटर तक की पढ़ाई की है और अपना भविष्य बनाने के मकसद से प्रशिक्षण लिया है. उन्होंने बताया कि सरकार ने घर के पास ही रोजगार देने का आश्वासन भी दिया है. वहीं, इरफाना परवीन ने कहा कि सरकार के प्रयास से युवतियों का आत्मविश्वास बढ़ रहा है.

आनेवाले समय मे 80 हजार लोगों को मिलेगा अप्रत्यक्ष रोजगर
इसे लेकर उद्योग सचिव रवि कुमार ने कहा कि गुरुवार को तीन इकाइयों का शिलान्यास किया गया है, जिसके तहत 4 हजार लोगों को डायरेक्ट रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा चार और यूनिट स्थापित किए जाने हैं, साथ ही बुढ़मू के अलावे दो अलग-अलग एरिया भी आईडेंटिफाई किए गए हैं. रवि कुमार ने कहा कि केवल टेक्सटाइल सेक्टर में अगले 2 साल में 40 हजार डायरेक्ट और 80 हजार इनडायरेक्ट एंप्लॉयमेंट होगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल 32 फैक्ट्रियों की स्थापना के लिए काम चल रहा है, उसे भी अगले 8 महीने में पूरा कर लिया जाएगा.

दरअसल, बुढ़मू में जिन तीन कंपनियों का शिलान्यास किया गया है, उनमें कमीज बनाने वाली निजी कंपनी की उत्पादन इकाई शामिल हैं, जिसमें 55 करोड़ रुपये के निवेश से 2 हजार लोगों को सीधा रोजगार देने का दावा किया गया है.

रांची: रांची के बुढ़मू इलाके में गुरुवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने टेक्सटाइल यूनिट का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य से बाहर नौकरी की तलाश में जाने वाली युवतियों के लिए राज्य सरकार ने कई कदम उठाए हैं. इसी मकसद से राज्य सरकार ने अपनी टेक्सटाइल पॉलिसी बनाई है, जिससे आकर्षित होकर निवेशक यहां अपनी उत्पादन इकाई स्थापित करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

देखें पूरी खबर

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि लड़कियों को कपड़ा सिलाई की ट्रेनिंग दी जा रही है, ताकि उन्हें प्रत्यक्ष रूप से उनके इलाके में नौकरी मिल सके. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश का नाम टेक्सटाइल इंडस्ट्री में काफी ऊपर है, लेकिन अब भारत को इस ऊंचाई को छूना होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि शुक्रवार को राज्य सरकार महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए और एक महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है. उन्होंने जानकारी दी कि 500 करोड़ रुपए का रेडी टू ईट प्रोजेक्ट अब सखी मंडलों के द्वारा ही चलाया जाएगा. इसके तहत सखी मंडल न केवल आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए खाना तैयार करेंगी, बल्कि उन्हें वहां तक पहुंचाएंगे का भी काम करेंगी. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को इसकी शुरुआत राज्य के हर ब्लॉक में हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें:- अनाथालय के बच्चों को रहता है काली पूजा का इंतजार, 10 सालों से मिल रहे नए कपड़े और भोजन

युवतियों ने कहा बढ़ा आत्मविश्वास
शिलान्यास कार्यक्रम के बाद वहां मौजूद लड़कियों ने कहा कि प्रशिक्षण लेने के बाद उनमें स्वावलंबन का भाव जगा है. बुढ़मु के चकमे की रहने वाली हाजरा परवीन ने बताया कि उन्होंने इंटर तक की पढ़ाई की है और अपना भविष्य बनाने के मकसद से प्रशिक्षण लिया है. उन्होंने बताया कि सरकार ने घर के पास ही रोजगार देने का आश्वासन भी दिया है. वहीं, इरफाना परवीन ने कहा कि सरकार के प्रयास से युवतियों का आत्मविश्वास बढ़ रहा है.

आनेवाले समय मे 80 हजार लोगों को मिलेगा अप्रत्यक्ष रोजगर
इसे लेकर उद्योग सचिव रवि कुमार ने कहा कि गुरुवार को तीन इकाइयों का शिलान्यास किया गया है, जिसके तहत 4 हजार लोगों को डायरेक्ट रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा चार और यूनिट स्थापित किए जाने हैं, साथ ही बुढ़मू के अलावे दो अलग-अलग एरिया भी आईडेंटिफाई किए गए हैं. रवि कुमार ने कहा कि केवल टेक्सटाइल सेक्टर में अगले 2 साल में 40 हजार डायरेक्ट और 80 हजार इनडायरेक्ट एंप्लॉयमेंट होगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल 32 फैक्ट्रियों की स्थापना के लिए काम चल रहा है, उसे भी अगले 8 महीने में पूरा कर लिया जाएगा.

दरअसल, बुढ़मू में जिन तीन कंपनियों का शिलान्यास किया गया है, उनमें कमीज बनाने वाली निजी कंपनी की उत्पादन इकाई शामिल हैं, जिसमें 55 करोड़ रुपये के निवेश से 2 हजार लोगों को सीधा रोजगार देने का दावा किया गया है.

Intro:रांची। प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने का के राज्य से बाहर नौकरी की तलाश में जाने वाली युवतियों के लिए राज्य सरकार ने कई कदम उठाये है। इसी मकसद से राज्य सरकार ने अपनी टेक्सटाइल पॉलिसी बनाई। जिससे आकर्षित होकर निवेशक यहां अपनी उत्पादन इकाई स्थापित करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। रांची जिले के बुढ़मू इलाके में गुरुवार को टेक्सटाइल यूनिट का शिलान्यास करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि लड़कियों को कपड़ा सिलाई की ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि उन्हें प्रत्यक्ष रूप से उनके इलाके में नौकरी मिल सके। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश का नाम टेक्सटाइल इंडस्ट्री में काफी ऊपर है लेकिन अब भारत को इस ऊंचाई को छूना होगा। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को राज्य सरकार महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए और एक महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है। सीएम ने कहा कि 500 करोड़ों रुपए का रेडी टू ईट प्रोजेक्ट अब सखी मंडलों के द्वारा ही चलाया जाएगा। इसके तहत सखी मंडल न केवल आंगनबाड़ी केंद्रों के लिये खाना तैयार करेंगी बल्कि उन्हें वहां तक पहुंचाएंगे भी। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को इसकी शुरुआत राज्य के हर ब्लाक में होगी।


Body:युवतियों ने कहा बढा आत्मविश्वास
शिलान्यास कार्यक्रम के बाद वहां मौजूद लड़कियों ने कहा कि प्रशिक्षण लेने के बाद उनमें स्वावलंबन का भाव जगा है। बुढ़मु के चकमे में इलाके की हाजरा परवीन ने बताया कि उन्होंने इंटर तक की पढ़ाई की है और अपना भविष्य बनाने के मकसद से प्रशिक्षण लिया। उन्होंने बताया कि सरकार ने घर के पास ही रोजगार देने का आश्वासन भी दिया है। वही इरफाना परवीन ने कहा कि सरकार के प्रयास से युवतियों का आत्मविश्वास बढ़ रहा है।

आनेवाले समय मे 80 हजार लोगों के मिलेगा अप्रत्यक्ष रोजगर
इस बाबत उद्योग सचिव के रवि कुमार ने कहा कि गुरुवार को तीन इकाइयों का शिलान्यास किया गया है। जिसके तहत 4000 लोगों को डायरेक्ट रोजगार मिलेगा उन्होंने कहा कि इसके अलावा चार और यूनिट स्थापित किए जाने हैं। साथ ही बुढ़मू के अलावे दो अलग-अलग एरिया भी आईडेंटिफाई किए गए हैं। उन्होंने कहा कि केवल टेक्सटाइल सेक्टर में अगले 2 साल में 40 हजार डायरेक्ट और 80 हजार इनडायरेक्ट एंप्लॉयमेंट होगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल 32 फैक्ट्रियों के स्थापना के लिए काम चल रहा है उसे भी अगले 8 महीने में पूरा कर लिया जाएगा।


Conclusion:दरअसल बुढ़मू में जिन तीन कंपनियों का शिलान्यास किया गया उनमें कमीज बनाने वाली निजी कंपनी की उत्पादन इकाई शामिल है जिसमें 55 करोड़ रुपये के निवेश से 2000 लोगों को सीधा रोजगार देने का दावा किया गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.