पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 7-सर्कुलर रोड बंगला में शिफ्ट होने की चर्चा काफी समय से हो रही है. बंगला भी पूरी तरह से तैयार है. मुख्यमंत्री का सामान भी पिछले 1 महीने से बंगले में शिफ्ट किया जा रहा है. जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री इसी सप्ताह दूसरे घर में जा सकते हैं. वहीं, सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री इलाज कराने दिल्ली भी जाने वाले हैं और दिल्ली से लौटने के बाद वो 7 सर्कुलर रोड बंगला (CM Nitish Kumar will shift to 7 Circular Road Bungalow) में शिफ्ट कर जाएंगे. दरअसल मुख्यमंत्री आवास में निर्माण कार्य होना है. इसलिए जब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता, तब तक सीएम 7 सर्कुलर रोड में ही रहेंगे.
मैदान में लगाई गई विशेष घासः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7 सर्कुलर रोड आवास में पहले भी रह चुके हैं. जब इस आवास को छोड़ कर गए थे, तो बाद में इसे मुख्य सचिव के नाम से अलॉट कर दिया गया. मुख्य सचिव रहते दीपक कुमार इस भी इस आवास में रहे. दीपक कुमार के जाने के बाद 7 सर्कुलर रोड आवास किसी को आवंटित नहीं किया गया और इसे फिर से सजाया गया है. कोलकाता से विशेष रूप से घास मंगा कर मैदान में लगाई गई है.
भूकंप से सुरक्षित है ये बंगलाः 7 सर्कुलर रोड आवास की खासियत ये है कि ये भूकंप से सुरक्षित भी है. 2015 विधानसभा का चुनाव इसी में रहते नीतीश कुमार ने जीता था और उनके नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनी थी. अब एक बार फिर से 7 सर्कुलर रोड आवास पिछले दो-तीन महीनों से चर्चा में है. ऐसे तो खरमास के बाद ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यहां शिफ्ट करने की चर्चा हो रही थी. मुख्यमंत्री के सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी पिछले दो-तीन महीनों से यहां ड्यूटी कर रहे हैं. लेकिन अब जो जानकारी मिल रही है कि इसी सप्ताह मुख्यमंत्री इस आवास में रहने आ सकते हैं.
सीएम के लिए लकी नंबर रहा है 7ः बता दें कि नीतीश कुमार के लिए सात अंक लकी नंबर रहा है. मुख्यमंत्री की गाड़ियों का नंबर भी 7 ही रहा है और इस आवास को उन्होंने अपने ढंग से तैयार भी करवाया था. लेकिन मुख्यमंत्री के लिए एक अन्ने मार्ग स्थित आवास ही चिन्हित है. 2 आवास रखने को लेकर विपक्ष की ओर से हमला भी बोला गया था और उसके बाद ही इस आवास को मुख्य सचिव के नाम से चिन्हित किया गया था. लेकिन मुख्य सचिव दीपक कुमार के अवकाश प्राप्त करने के बाद यह बंगला खाली पड़ा था और इसे फिर से तैयार किया गया है. मुख्यमंत्री सचिवालय से जानकारी दी गई है कि सीएम नीतीश मुख्यमंत्री आवास निर्माण कार्य तक ही 7 सर्कुलर आवास में रहेंगे और उसके बाद फिर वापस मुख्यमंत्री आवास में आ जाएंगे.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP