ETV Bharat / state

सीएम ने ट्विटर पर चाईबासा और धनबाद के डीसी को दिया निर्देश, कहा लाभुकों तक पहुंचाएं सरकारी यजन का लाभ - चाईबासा और धनबाद के डीसी को निर्देश

रांची में शनिवार को सीएम ने ट्विटर पर चाईबासा और धनबाद के डीसी को निर्देश दिया है. सीएम ने कहा कि लाभुकों तक जरूरी सरकारी योजन का लाभ पहुंचाया जाए. वहीं, धनबाद के डीसी को शहर के जयप्रकाश को असाध्य रोग उपचार योजना से जोड़ते के लिए उचित इलाज सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है.

ranchi news
चाईबासा और धनबाद के डीसी को निर्देश
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 5:17 PM IST

रांची: सीएम हेमन्त सोरेन ने ट्विटर पर चाईबासा और धनबाद के उपायुक्त को निर्देश दिया है. जहां सीएम ने चाईबासा के उपयुक्त को निर्देश दिया है कि सोनुआ प्रखंड निवासी बुली गुदुया कर सरकारी योजना का लाभ पहुंचाएंगे. साथ ही सीएम ने कहा कि जरूरी सरकारी योजनाओं को लाभुकों तक पहुंचाने का काम किया जाए.


गांव वालों की मदद से कर रही है जीवन यापन
दरअसल, मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि चाईबासा के सोनुवा प्रखंड स्थित सेगईसाई गांव निवासी बुली गुदुया का आधार कार्ड नहीं होने की वजह से उसका न राशन कार्ड बन पाया है. न ही उसे पेंशन मिलता है. गांववालों की मदद से वह जीवन यापन कर रही है. उसके परिवार में भी कोई नहीं है. घर की हालत खराब है. बारिश में पानी टपकता है. मामले की जानकारी के मुख्यमंत्री ने उपरोक्त निर्देश दिया है.

इसे भी पढे़ं-राज्यपाल ने की चीफ और हेल्थ सेक्रेट्री के साथ बैठक, कहा-अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाना जरूरी


असाध्य रोग उपचार योजना से जोड़े
वहीं, धनबाद के डीसी को शहर के जयप्रकाश नगर निवासी 18 वर्षीय अनूप कुमार को असाध्य रोग उपचार योजना से जोड़ते हुए उचित इलाज सुनिश्चित करने का आदेश दिया है.

क्रोनिक लिवर से है पीड़ित
मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि धनबाद के बरटांड़ स्थित जयप्रकाश नगर निवासी अनूप कुमार क्रोनिक लिवर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है. उसके पिता फल विक्रेता हैं. अनूप लगभग छह महीने से बीमार है. 21 जुलाई को उसे मेदांता अस्पताल से हैदराबाद स्थित एआईजी अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया. मामले की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने उक्त निदेश उपायुक्त को दिया है.

रांची: सीएम हेमन्त सोरेन ने ट्विटर पर चाईबासा और धनबाद के उपायुक्त को निर्देश दिया है. जहां सीएम ने चाईबासा के उपयुक्त को निर्देश दिया है कि सोनुआ प्रखंड निवासी बुली गुदुया कर सरकारी योजना का लाभ पहुंचाएंगे. साथ ही सीएम ने कहा कि जरूरी सरकारी योजनाओं को लाभुकों तक पहुंचाने का काम किया जाए.


गांव वालों की मदद से कर रही है जीवन यापन
दरअसल, मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि चाईबासा के सोनुवा प्रखंड स्थित सेगईसाई गांव निवासी बुली गुदुया का आधार कार्ड नहीं होने की वजह से उसका न राशन कार्ड बन पाया है. न ही उसे पेंशन मिलता है. गांववालों की मदद से वह जीवन यापन कर रही है. उसके परिवार में भी कोई नहीं है. घर की हालत खराब है. बारिश में पानी टपकता है. मामले की जानकारी के मुख्यमंत्री ने उपरोक्त निर्देश दिया है.

इसे भी पढे़ं-राज्यपाल ने की चीफ और हेल्थ सेक्रेट्री के साथ बैठक, कहा-अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाना जरूरी


असाध्य रोग उपचार योजना से जोड़े
वहीं, धनबाद के डीसी को शहर के जयप्रकाश नगर निवासी 18 वर्षीय अनूप कुमार को असाध्य रोग उपचार योजना से जोड़ते हुए उचित इलाज सुनिश्चित करने का आदेश दिया है.

क्रोनिक लिवर से है पीड़ित
मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि धनबाद के बरटांड़ स्थित जयप्रकाश नगर निवासी अनूप कुमार क्रोनिक लिवर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है. उसके पिता फल विक्रेता हैं. अनूप लगभग छह महीने से बीमार है. 21 जुलाई को उसे मेदांता अस्पताल से हैदराबाद स्थित एआईजी अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया. मामले की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने उक्त निदेश उपायुक्त को दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.