रांची: राजधानी के मोरहाबादी स्थित नीलांबर-पीतांबर पार्क में अमर शहीद नीलांबर पीतांबर शाही भोगता की प्रतिमा का फिर से अनावरण मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसे फिर से पुराने अस्तित्व में लाया गया है. ऐतिहासिक धरोहर को सम्मान देने के लिए यहां समाज के लोग एकत्र हुए हैं, सभी को शुभकामनाएं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड वीरों का प्रदेश है और हम अपने वीरों को सदैव याद ना करें यह कैसे हो सकता है. शरारती तत्वों की ओर से प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज में कुछ शरारती तत्व होते हैं, ऐसे कुकृत्य करने वालों को लोग कभी स्वीकार नहीं करते हैं.
इसे भी पढ़ें:- झारखंड विधनसभा उपचुनावः गठबंधन के स्टार प्रचारक होंगे सीएम हेमंत और कांग्रेस कोटे के 4 मंत्री
कुछ महीने पहले नीलांबर पीतांबर पार्क में उनकी प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था. इस मामले को सीएम हेमंत सोरेन ने गंभीरता से संज्ञान लिया और प्रतिमा का फिर से अनावरण किया.