रांचीः झारखंड में कोरोना संक्रमण (Corona Infection in jharkhand) पर नियंत्रण कर लिया गया है. दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमित (Corona Infected) मरीजों की संख्या घटती जा रही है. यही वजह है कि रविवार को झारखंड में सिर्फ दो नये मरीज मिले हैं. राज्य में कोरोना के घटते केस पर सोमवार की सुबह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अपहे ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में राज्यवासियों से अपील करते हुए कहा कि सरकारी नियमों का कड़ाई से पालन करें. जनभागीदारी और जनसहयोग से ही हम कोरोना से लड़े हैं और आगे भी कोरोना को हरायेंगे.
यह भी पढ़ेंःJharkhand Corona Updates: झारखंड में रविवार को मिले कोरोना के केवल 2 नए केस
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ा के अनुसार रविवार को 20 कोरोना संक्रमति मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं. इसके साथ ही राज्य में अब 56 एक्टिव केस शेष हैं. वहीं राज्य के 22 जिलों में रविवार को एक भी नया केस नहीं आया है.
राज्य में 56 मरीज एक्टिव
रविवार को 36,893 लोगों के सैंपल का टेस्ट हुआ. जिसमें सिर्फ दो सैंपल का रिजल्ट पॉजिटिव निकला. इसके साथ ही राज्य में अब तक 3,48,116 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. वहीं 20 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर अपने घर लौटे. इससे राज्य में 3,42,927 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वहीं राज्य में अब तक कोरोना से 5,133 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 56 है.
रांची और लोहरदगा में मिले एक-एक मरीज
राज्य में जो दो नए मरीज मिले हैं. इसमें एक रांची और दूसरा लोहरदगा में मिला है. वहीं राज्य में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज रांची में है. झारखंड में कोरोना का 7 डेज ग्रोथ रेट 0.00 फीसदी है. जबकि 7 डेज डबलिंग डेज 45648.1 डेज है. वहीं, झारखंड में रिकवरी रेट 98.5 फीसदी है. जबकि राज्य में मोर्टेलिटी रेट 1.47 फीसदी है.