ETV Bharat / state

चाइनीज एप के प्रतिबंध पर बोले सीएम हेमंत सोरेन, कहा- पहले ही होना चाहिए था यह काम - साहिबगंज के व्यवसायी की हत्या पर सीएम हेमंत ने प्रतिक्रिया दी

रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चाइनीज एप पर प्रतिबंध लगाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने चाइनीज एप पर प्रतिबंध लगाने में विलंब कर दिया, उन सभी एप्लीकेशंस के मार्फत जितना संक्रमण फैलना था वह हो चुका है. उन्होंने साहिबगंज में हुए व्यवसायी की हत्या और सिदो-कान्हू के वंशज की हुई हत्या मामले में भी प्रतिक्रिया दी है.

CM Hemant Soren reacted to ban on Chinese app in ranchi
चाइनीज एप के प्रतिबंध पर सीएम की प्रतिक्रिया
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 3:56 AM IST

रांची: भारत और चीन के बीच शुरू हुए विवाद के बीच केंद्र सरकार ने चाइनीज एप पर प्रतिबंध लगाने को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अगर उन एप का प्रभाव सही मायने में गलत है तो इस पर पहले ही प्रतिबंध लग जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि अब केंद्र सरकार ने निर्णय लिया है तो कुछ सोच कर ही लिया होगा, केंद्र सरकार ने इस तरह के निर्णय लेने में विलंब कर दिया है, उन सभी एप्लीकेशंस के मार्फत जितना संक्रमण फैलना था वह हो चुका है, अब आगे देखना है कि क्या होगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह कोरोना वायरस का संक्रमण फैला उसी तरह चाइनीज एप्लीकेशन का संक्रमण भी फैल चुका है.

जानकारी देते मुख्यमंत्री



साहिबगंज में हुई व्यवसायी की हत्या के कारणों से जल्द उठेगा पर्दा
प्रोजेक्ट बिल्डिंग स्टेट सेक्रेटेरिएट में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि साहिबगंज में हुई व्यवसायी की हत्या की जानकारी उन्हें मिली है. इसे लेकर उन्होंने डीजीपी को भी दिशा निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द हत्या के पीछे के मूल कारण का पता चल जाएगा. उन्होंने कहा कि यह एक जघन्य घटना है. हूल दिवस के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि भोगनाडीह में कई राज्यों से लोग वहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आते हैं, वह कार्यक्रम झारखंड सरकार और आम लोगों के ओर से भी आयोजित किया जाता है, इस बार संक्रमण को ध्यान में रखकर कई चीजों पर पाबंदियां हैं, इसी वजह से राज्य सरकार की ओर से आयोजित होने वाला कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा है, इसका खेद है, साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले साल ये कार्यक्रम फिर आयोजित किया जाएगा.


इसे भी पढे़ं:- रांचीः 30 जून को हूल दिवस का आयोजन, कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में होंगे कई कार्यक्रम


सिदो-कान्हू के वंशज की हत्या मामले की हो रही है जांच
वहीं सिदो-कान्हू मुर्मू के वंशज की कथित हत्या पर उन्होंने कहा कि कई स्तर से इस मामले की जांच की गई है, हालांकि कुछ लोग इसे दूसरी तरफ मोड़ देने की तैयारी कर रहे हैं, यह जांच का विषय है कि सिदो- कान्हू के वंशज की हत्या हुई है या और कोई वजह है. दरअसल सिदो-कान्हू मुर्मू के वंशज की हुई कथित हत्या मामले में बीजेपी ने सीबीआई जांच की मांग की है.

रांची: भारत और चीन के बीच शुरू हुए विवाद के बीच केंद्र सरकार ने चाइनीज एप पर प्रतिबंध लगाने को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अगर उन एप का प्रभाव सही मायने में गलत है तो इस पर पहले ही प्रतिबंध लग जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि अब केंद्र सरकार ने निर्णय लिया है तो कुछ सोच कर ही लिया होगा, केंद्र सरकार ने इस तरह के निर्णय लेने में विलंब कर दिया है, उन सभी एप्लीकेशंस के मार्फत जितना संक्रमण फैलना था वह हो चुका है, अब आगे देखना है कि क्या होगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह कोरोना वायरस का संक्रमण फैला उसी तरह चाइनीज एप्लीकेशन का संक्रमण भी फैल चुका है.

जानकारी देते मुख्यमंत्री



साहिबगंज में हुई व्यवसायी की हत्या के कारणों से जल्द उठेगा पर्दा
प्रोजेक्ट बिल्डिंग स्टेट सेक्रेटेरिएट में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि साहिबगंज में हुई व्यवसायी की हत्या की जानकारी उन्हें मिली है. इसे लेकर उन्होंने डीजीपी को भी दिशा निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द हत्या के पीछे के मूल कारण का पता चल जाएगा. उन्होंने कहा कि यह एक जघन्य घटना है. हूल दिवस के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि भोगनाडीह में कई राज्यों से लोग वहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आते हैं, वह कार्यक्रम झारखंड सरकार और आम लोगों के ओर से भी आयोजित किया जाता है, इस बार संक्रमण को ध्यान में रखकर कई चीजों पर पाबंदियां हैं, इसी वजह से राज्य सरकार की ओर से आयोजित होने वाला कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा है, इसका खेद है, साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले साल ये कार्यक्रम फिर आयोजित किया जाएगा.


इसे भी पढे़ं:- रांचीः 30 जून को हूल दिवस का आयोजन, कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में होंगे कई कार्यक्रम


सिदो-कान्हू के वंशज की हत्या मामले की हो रही है जांच
वहीं सिदो-कान्हू मुर्मू के वंशज की कथित हत्या पर उन्होंने कहा कि कई स्तर से इस मामले की जांच की गई है, हालांकि कुछ लोग इसे दूसरी तरफ मोड़ देने की तैयारी कर रहे हैं, यह जांच का विषय है कि सिदो- कान्हू के वंशज की हत्या हुई है या और कोई वजह है. दरअसल सिदो-कान्हू मुर्मू के वंशज की हुई कथित हत्या मामले में बीजेपी ने सीबीआई जांच की मांग की है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.