रांची: शहीद पांडे गणपत राय की जयंती पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शहीद स्थल पहुंचे और उनकी 211वीं जयंती पर मुख्यमंत्री ने शहीद गणपत राय को याद किया.
ये भी देखें- छिपकली गिरे भोजन खाने से 42 जवान हुए बीमार
मुख्यमंत्री ने उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि शहीदों और उनके आदर्शों को याद कर उन पर अमल करते हुए ही प्रदेश और देश का विकास हो सकता है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अब परिस्थिति बदल गई है, अब पुरानी परंपरा का अंत होगा और अब झारखंड में शहीदों को पूरा सम्मान दिया जाएगा. जिन शहीदों ने देश के प्रति अपने प्राणों की आहुति दी है, उनके प्रति झारखंड में निश्चित रूप से सम्मान होगा.
![CM Hemant Soren reached martyr site on 211st birth anniversary of Shaheed Pandey Ganpat Rai](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5741563_lalal.jpg)