ETV Bharat / state

दिल्ली पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में हो सकते हैं शामिल - दिल्ली पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन

सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को दिल्ली पहुंच चुके हैं, वे इस बार दो दिन के दौरे पर हैं. कयास ये लगाए जा रहे हैं कि सीएम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं.

hemant soren, हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 4:17 PM IST

नई दिल्ली: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार सुबह 10:15 बजे झारखंड की राजधानी रांची से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. दोपहर 12:30 बजे वह दिल्ली पहुंचे हैं, वे इस बार 2 दिन के दिल्ली दौरे आये हैं, परसों सुबह वह दिल्ली से रांची के लिए रवाना होंगे. वे रविवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं.

देखें पूरी खबर

रविवार को होगा शपथ ग्रहण समारोह

बता दें कि अरविंद केजरीवाल रविवार सुबह 10 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. केजरीवाल के साथ उनके मंत्री भी शपथ लेंगे, शपथ ग्रहण समारोह में कुछ और राज्यों के मुख्यमंत्रियों के भी आने की संभावना है. किन-किन मुख्यमंत्री को अरविंद केजरीवाल अपने शपथ ग्रहण समारोह में बुला रहे हैं इसका अभी औपचारिक तौर पर कोई ऐलान नहीं हुआ है. बता दें इस बार भी अरविंद केजरीवाल की पिछली बार की तरह ही बहुत बड़ी जीत हुई है. आम आदमी पार्टी 62 सीटों पर जीत दर्ज की है.

दोनों के बीच है अच्छी दोस्ती

दिल्ली चुनाव में बीजेपी 8 सीट जीत पाई है जबकि कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन का खाता तक नहीं खुला है. हेमंत सोरेन की अरविंद केजरीवाल से अच्छी दोस्ती भी है, दिल्ली चुनाव से पहले हेमंत सोरेन जब दिल्ली आए थे तो अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर जाकर मिले थे और चुनाव में अच्छा प्रदर्शन आम आदमी पार्टी करे इसके लिए उनको शुभकामनाएं भी दी थी. केजरीवाल से मिलने के बाद उस वक्त हेमंत सोरेन ने कहा भी था कि दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छा काम हुआ है और उसमें से कुछ हम झारखंड में भी लागू करना चाहते हैं.

नई दिल्ली: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार सुबह 10:15 बजे झारखंड की राजधानी रांची से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. दोपहर 12:30 बजे वह दिल्ली पहुंचे हैं, वे इस बार 2 दिन के दिल्ली दौरे आये हैं, परसों सुबह वह दिल्ली से रांची के लिए रवाना होंगे. वे रविवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं.

देखें पूरी खबर

रविवार को होगा शपथ ग्रहण समारोह

बता दें कि अरविंद केजरीवाल रविवार सुबह 10 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. केजरीवाल के साथ उनके मंत्री भी शपथ लेंगे, शपथ ग्रहण समारोह में कुछ और राज्यों के मुख्यमंत्रियों के भी आने की संभावना है. किन-किन मुख्यमंत्री को अरविंद केजरीवाल अपने शपथ ग्रहण समारोह में बुला रहे हैं इसका अभी औपचारिक तौर पर कोई ऐलान नहीं हुआ है. बता दें इस बार भी अरविंद केजरीवाल की पिछली बार की तरह ही बहुत बड़ी जीत हुई है. आम आदमी पार्टी 62 सीटों पर जीत दर्ज की है.

दोनों के बीच है अच्छी दोस्ती

दिल्ली चुनाव में बीजेपी 8 सीट जीत पाई है जबकि कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन का खाता तक नहीं खुला है. हेमंत सोरेन की अरविंद केजरीवाल से अच्छी दोस्ती भी है, दिल्ली चुनाव से पहले हेमंत सोरेन जब दिल्ली आए थे तो अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर जाकर मिले थे और चुनाव में अच्छा प्रदर्शन आम आदमी पार्टी करे इसके लिए उनको शुभकामनाएं भी दी थी. केजरीवाल से मिलने के बाद उस वक्त हेमंत सोरेन ने कहा भी था कि दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छा काम हुआ है और उसमें से कुछ हम झारखंड में भी लागू करना चाहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.