रांची: गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर आपत्तिजनक बातें कहने के मामले में रांची व्यवहार न्यायालय में सुनवाई शनिवार को नहीं हो सकी. सुनवाई की अगली तारीख 5 सितंबर 2020 को निर्धारित की गई है. मामले की सुनवाई सब जज 1 की अदालत में की जाएगी.
ये भी पढ़ें-नदी की तेज धार में बहने से महिला की मौत, बच्ची लापता
हेमंत सोरेन के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कहने का आरोप
पिछले दिनों ट्विटर और अन्य सोशल वेबसाइट पर सांसद निशिकांत दुबे की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर कुछ टिप्पणी की गई थी. इसे मुख्यमंत्री ने आपत्तिजनक माना था. बाद में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा था कि सांसद निशिकांत दुबे ने उन पर कुछ आरोप लगाए हैं. इन आरोपों का जवाब कानूनी रूप से दिया जाएगा. अब रांची व्यवहार न्यायालय में इस मामले का मुकदमा चल रहा है.