रांचीः स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लाला लाजपत राय की गुरुवार को देश भर में जयंती मनाई जा रही है. इस अवसर पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने पंजाब केसरी लाला लाजपत राय को याद किया और साइमन कमीशन के विरोध वाले आंदोलन का नेतृत्व करने वाले स्वतंत्रता सेनानी को नमन किया.
ये भी पढ़ें-किसानों को मरवाना चाहते हैं, किसान नेता, इनपर देशद्रोह का मुकदमा होना चाहिए: निशिकांत दुबे
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर लिखा कि, अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी 'पंजाब केसरी' लाला लाजपत राय जी की जयंती पर शत-शत नमन. इसके अलावा देश के तमाम अन्य स्थानों पर मोअज्जिज लोगों और संस्थाओं ने पंजाब केसरी को याद किया और श्रद्धांजलि दी. लाला लाजपत राय को झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो, बीजेपी नेता सुनील कुमार सिंह आदि ने भी श्रद्धांजलि दी.