रांची: गिरिडीह के अजय कुमार अमरनाथ के पुलवामा में शहीद हो गए. उनकी शहादत पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शोक व्यक्त किया है. अजय कुमार गिरिडही के देवरी थाना इलाके के ढेंगाडीह के रहने वाले थे. जैसे ही उनके परिजनों को उनकी शहादत की सूचना मिली. सभी का रो रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें: पुलवामा में सीआरपीएफ जवान शहीद, गिरिडीह के रहने वाले थे अजय
गिरिडीह के लाल के शहीद ने होने पर सीएम हेमंत सोरेन ने अपने ट्विटर पर लिखा 'जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में झारखंड की माटी के लाल, गिरिडीह के ढेंगाडीह गांव से सीआरपीएफ जवान अजय कुमार राय जी के शहीद होने की खबर से मन अत्यंत दुःखी है. परमात्मा दिवंगत अमर वीर शहीद अजय जी की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे.'
-
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में झारखण्ड की माटी के लाल, गिरिडीह के ढेंगाडीह गांव से सीआरपीएफ जवान अजय कुमार राय जी के शहीद होने की खबर से मन अत्यंत दुःखी है।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
परमात्मा दिवंगत अमर वीर शहीद अजय जी की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह… pic.twitter.com/CfcCj8DZLE
">जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में झारखण्ड की माटी के लाल, गिरिडीह के ढेंगाडीह गांव से सीआरपीएफ जवान अजय कुमार राय जी के शहीद होने की खबर से मन अत्यंत दुःखी है।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 12, 2023
परमात्मा दिवंगत अमर वीर शहीद अजय जी की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह… pic.twitter.com/CfcCj8DZLEजम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में झारखण्ड की माटी के लाल, गिरिडीह के ढेंगाडीह गांव से सीआरपीएफ जवान अजय कुमार राय जी के शहीद होने की खबर से मन अत्यंत दुःखी है।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 12, 2023
परमात्मा दिवंगत अमर वीर शहीद अजय जी की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह… pic.twitter.com/CfcCj8DZLE
जैसे अजय कुमार के शहीद होने की सूचना ग्रामीणों को लगी उनके घर सात्वाना देने के लिए लोगों को भीड़ उमड़ पड़ी. अजय कुमार के परिजनों ने बताया कि 2017 में उनकी सीआरपीएफ में पहली पोस्टिंग हुई थी. हाल में ही उन्होंने अमनाथ में सेवा दी थी. आज उनकी 12 बजे से 3 बजे तक की ड्यूटी थी. लेकिन इसी दौरान उन्हें सूचना मिली की वे शहीद हो गए हैं.
-
पुलवामा में आतंकियों द्वारा हुई गोलीबारी में गिरिडीह के सीआरपीएफ जवान अजय कुमार राय के शहीद होने की दुखद सूचना प्राप्त हुई है।
— YOGENDRA PRATAP (@YogendraaPratap) August 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को दुख की इस असीम घड़ी में हिम्मत प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति 🙏🙏
यह देश सदा आपका ऋणी… pic.twitter.com/LBkGuarr4y
">पुलवामा में आतंकियों द्वारा हुई गोलीबारी में गिरिडीह के सीआरपीएफ जवान अजय कुमार राय के शहीद होने की दुखद सूचना प्राप्त हुई है।
— YOGENDRA PRATAP (@YogendraaPratap) August 12, 2023
ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को दुख की इस असीम घड़ी में हिम्मत प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति 🙏🙏
यह देश सदा आपका ऋणी… pic.twitter.com/LBkGuarr4yपुलवामा में आतंकियों द्वारा हुई गोलीबारी में गिरिडीह के सीआरपीएफ जवान अजय कुमार राय के शहीद होने की दुखद सूचना प्राप्त हुई है।
— YOGENDRA PRATAP (@YogendraaPratap) August 12, 2023
ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को दुख की इस असीम घड़ी में हिम्मत प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति 🙏🙏
यह देश सदा आपका ऋणी… pic.twitter.com/LBkGuarr4y
वहीं बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने कहा कि 'पुलवामा में आतंकियों द्वारा हुई गोलीबारी में गिरिडीह के सीआरपीएफ जवान अजय कुमार राय के शहीद होने की दुखद सूचना प्राप्त हुई है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को दुख की इस असीम घड़ी में हिम्मत प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. ॐ शांति. यह देश सदा आपका ऋणी रहेगा'