रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को विधानसभा के नए भवन का निरीक्षण किया. राजधानी के धुर्वा स्थित कूटे में बने नए विधानसभा भवन में मुख्यमंत्री के साथ उनके ओएसडी गोपाल जी तिवारी समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे, साथ ही उनके साथ भवन निर्माण विभाग के सचिव प्रवीण टोप्पो भी नए विधानसभा भवन पहुंचे थे.
राज्य में बनी महागठबंधन के सरकार के बाद अभी तक नए विधानसभा भवन किसी तरह की कोई बैठक नहीं हुई है. यहां तक कि विधानसभा चुनावों के बाद नए विधायकों का शपथ ग्रहण पुराने विधानसभा भवन में कराया है. चूंकि फरवरी महीने के अंत तक सरकार का बजट सत्र आहूत किया जाना है. इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री स्वर्णकार नए विधानसभा भवन में जाना महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:- शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने किया पदभार ग्रहण, उत्पाद विभाग भी है इनके जिम्मे
बता दें, कि विधानसभा की नई इमारत में आगजनी हो गई थी, जिसके बाद वहां रख-रखाव का काम चल रहा था. झारखंड विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में किया था. तत्कालीन राज्य सरकार ने उद्घाटन के बाद एक दिन का विशेष सत्र भी नए विधानसभा भवन में आयोजित कराया था.