रांची: राजधानी रांची के रातू रोड स्थित नागा बाबा खटाल में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सब्जी मार्केट का उद्घाटन किया. साथ ही सीएम ने हरमू स्थित पटेल पार्क का भी उद्घाटन किया. सब्जी मार्केट में सब्जी और फल विक्रेताओं के लिए 193 दुकानें बनाई गई हैं. फल दुकानदारों के लिए 45 दुकाने हैं. उद्घाटन के दौरान सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, महापौर आशा लकड़ा और उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: बुजुर्गों से आंखों की रोशनी छीनने वाले डॉक्टर पर गुस्सा हुए सीएम हेमंत सोरेन, कहा- भेजो जेल
मुख्यमंत्री ने कहा कि नागा बाबा खटाल स्थित सब्जी मार्केट में लोग काफी गंदगी में सब्जी बेचते थे. सीएम ने कहा कि मैं भी सब्जी मार्केट में सब्जी खरीदा हूं. यहां के वस्तुस्थिति भली-भांति पता है. अब यह मार्केट सब्जी विक्रेताओं को समर्पित किया गया है. सब्जी विक्रेताओं और हम सबका दायित्व है कि इसका रखरखाव अच्छे से करें.
काम पूरा होने के बाद लेंगे हैंड ओवर
महापौर आशा लकड़ा ने उद्घाटन को लेकर कहा कि अभी काम बाकी है. अभी सिर्फ उद्घाटन हो रहा है. जब तक काम पूरा नहीं होगा तब तक इसका हैंडओवर नहीं लिया जाएगा. महापौर ने कहा कि दो दिन पहले ही उन्होंने इसका निरीक्षण किया था. जो कंपनी इसे बना रही है उसे आदेश दिया गया था कि सबसे पहले काम दुरुस्त किया जाए क्योंकि अटल मार्केट की तरह की इसके पार्किंग में भी पूरा पानी भरा रहता है. इसके साथ ही जो टाटा शीट लगाया गया है, उसे भी बढ़ाने को कहा गया है.
300 से ज्यादा सब्जी दुकानदारों को मिलेगी जगह
रांची नगर निगम की तरफ से निर्माण कराए गए 3 फ्लोर के सब्जी मार्केट में फिलहाल 193 दुकान बनाए गए हैं. बड़े दुकानों में दो दुकानदारों को जगह दी जाएगी. ऐसे में करीब 300 से अधिक सब्जी दुकानदारों को मार्केट में जगह मिलेगी. इसके अलावा मार्केट के दोनों ओर बनाए गए सेट में 45 फल विक्रेताओं को ठेला लगाने के लिए जगह दी जाएगी. इसके साथ 100 बाइक और 45 कार पार्किंग की व्यवस्था है. इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से 65 सीसीटीवी लगाए गए हैं. मार्केट के ऊपर ओपन फूड कोर्ट बनाया गया है. यहां 7 किचन बनाए गए हैं जिसका आवंटन अलग-अलग लोगों को किया जाएगा ताकि यहां आकर लोग लजीज व्यंजन का लुत्फ भी उठा सकें.
सब्जी मार्केट का निर्माण 10.86 करोड़ की लागत से कराया गया है. नागा बाबा खटाल इलाके में फुटपाथ विक्रेताओं का पहले से ही सर्वे कर लिया गया है. इसी सर्वे के आधार पर वैसे फुटपाथ विक्रेताओं को दुकान का आवंटन किया जाएगा जो वास्तव में फुटपाथ पर दुकान चलाते हैं. मार्केट निर्माण का शिलान्यास 29 दिसंबर 2017 को किया गया था.