ETV Bharat / state

Navratri 2023: रांची में सीएम हेमंत सोरेन द्वारा दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन, मां से राज्य की सुख, समृद्धि और शांति की कामना - झारखंड न्यूज

नवरात्रि की षष्ठी तिथि को रांची में सीएम हेमंत सोरेन द्वारा दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया गया. इससे पहले पंचमी के दिन भी मुख्यमंत्री ने शहर के कई पूजा पंडाल का अनावरण करते हुए पूजा अर्चना की. CM Hemant Soren inaugurated Puja pandals in Ranchi.

cm-hemant-soren-inaugurated-several-durga-puja-pandals-in-ranchi
रांची में सीएम हेमंत सोरेन द्वारा दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया गया
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 21, 2023, 6:48 AM IST

Updated : Oct 21, 2023, 7:09 AM IST

रांची में सीएम हेमंत सोरेन द्वारा दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया गया

रांचीः देशभर में नवरात्रि की धूम है. दुर्गा पूजा को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है. आम और खास माता के दरबार में आशीष लेने के लिए पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी माता की भक्ति में लीन दिखाई दे रहे हैं. सीएम ने पंचमी और षष्ठी के दिन शहर के कई दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन कर वहां पूजा अर्चना की. शुक्रवार को सीएम ने लालपुर और बांधगाड़ी के पंडालों का अनावरण किया.

इसे भी पढ़ें- Navratri 2023: सपरिवार मां के दरबार पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, कई पूजा पंडालों का किया उद्घाटन

शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा की धूमधाम से पूजा राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड में हो रही है. इस अवसर पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कई पूजा पंडालों का अनावरण किया. सीएम देर शाम लालपुर के हरि माटी दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मां दुर्गा के दरबार में माता टेक कर राज्य की उन्नति की कामना की. इस मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया.

इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बांधगाड़ी दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडाल का भी देर शाम अनावरण कर मां दुर्गा के दरबार में शीश नवाकर राज्य की सुख, समृद्धि और शांति की कामना की. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए राज्यवासियों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर राज्य में उत्साह चरम पर है. मां दुर्गा सबके जीवन में खुशहाली लेकर आए.

बता दें कि रांची शहर के अधिकांश पूजा पंडाल के खुल चुके हैं. नवरात्रि के षष्ठी के दिन बांधगाड़ी, लालपुर के अलावा अन्य कई पंडालों का अनावरण किया गया. इसमें कोकर दुर्गा पूजा समिति, अलबर्ट एक्का चौक स्थित चंद्रशेखर आजाद क्लब दुर्गा पूजा समिति के पंडाल का भी उद्घाटन किया गया. इसके अलावा शहर के छोटे-बड़े सभी पंडाल के पट भक्तों के लिए खोले जा चुके हैं.

रांची में सीएम हेमंत सोरेन द्वारा दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया गया

रांचीः देशभर में नवरात्रि की धूम है. दुर्गा पूजा को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है. आम और खास माता के दरबार में आशीष लेने के लिए पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी माता की भक्ति में लीन दिखाई दे रहे हैं. सीएम ने पंचमी और षष्ठी के दिन शहर के कई दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन कर वहां पूजा अर्चना की. शुक्रवार को सीएम ने लालपुर और बांधगाड़ी के पंडालों का अनावरण किया.

इसे भी पढ़ें- Navratri 2023: सपरिवार मां के दरबार पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, कई पूजा पंडालों का किया उद्घाटन

शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा की धूमधाम से पूजा राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड में हो रही है. इस अवसर पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कई पूजा पंडालों का अनावरण किया. सीएम देर शाम लालपुर के हरि माटी दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मां दुर्गा के दरबार में माता टेक कर राज्य की उन्नति की कामना की. इस मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया.

इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बांधगाड़ी दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडाल का भी देर शाम अनावरण कर मां दुर्गा के दरबार में शीश नवाकर राज्य की सुख, समृद्धि और शांति की कामना की. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए राज्यवासियों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर राज्य में उत्साह चरम पर है. मां दुर्गा सबके जीवन में खुशहाली लेकर आए.

बता दें कि रांची शहर के अधिकांश पूजा पंडाल के खुल चुके हैं. नवरात्रि के षष्ठी के दिन बांधगाड़ी, लालपुर के अलावा अन्य कई पंडालों का अनावरण किया गया. इसमें कोकर दुर्गा पूजा समिति, अलबर्ट एक्का चौक स्थित चंद्रशेखर आजाद क्लब दुर्गा पूजा समिति के पंडाल का भी उद्घाटन किया गया. इसके अलावा शहर के छोटे-बड़े सभी पंडाल के पट भक्तों के लिए खोले जा चुके हैं.

Last Updated : Oct 21, 2023, 7:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.