रांचीः झारखंड राज्य स्थापना दिवस को लेकर पूरे झारखंड में उत्साह का माहौल है. सुबह से ही कार्यक्रमों की झड़ी लगी हुई है. मुख्य कार्यक्रम मोरहाबादी मैदान में आयोजित हुआ. जिसमें राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा गुरुजी शिबू सोरेन, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- CM हेमंत सोरेन ने जनता को दी योजनाओं की सौगात, मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना और झारखंड स्टार्टअप पॉलिसी 2023 की शुरुआत
इस मौके पर राज्य सरकार द्वारा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तीसरे चरण की जहां शुरुआत की गई. वहीं अबुआ आवास योजना और मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना को लॉन्च किया गया. इस अवसर पर 1714.44 करोड़ रुपए की योजनाओं का जहां उदघाटन हुआ. वहीं 5328.30 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया गया. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस अवसर पर 25965.97 लाख की परिसंपत्ति वितरित करते हुए राज्य की जनता को स्थापना दिवस की बधाई दी.
इस मौके पर 18334 युवाओं को निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों में रोजगार के लिए ऑफर लेटर सह नियुक्ति पत्र देकर उनके सुखद भविष्य की कामना की गई. हेमंत सरकार ने स्थापना दिवस पर एक साथ चार पॉलिसी लॉन्च भी किया है. जिसमें झारखंड एमएसएमई प्रोत्साहन नीति- 2023, झारखंड स्टार्टअप पॉलिसी 2023, झारखंड आईटी, डाटा सेंटर एवं बीपीओ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन नीति 2023 और झारखंड निर्यात नीति 2023 शामिल है.
झारखंड स्थापना दिवस पर उपलब्धियों की झड़ीः रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित स्थापना दिवस समारोह के दौरान सरकार की उपलब्धि की झड़ी लगती रही. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने जहां केन्द्र और राज्य सरकार के सहयोग से प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों की सराहना की. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए अपनी सरकार की उपलब्धि गिनाते रहे.
इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि आज हमारा प्यारा झारखंड अपनी स्थापना के 24वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है. इस युवा झारखंड के विकास में युवाओं की सहभागिता बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से और भी ठोस सकारात्मक कदम उठाए जाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि आज के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान बिरसा की जन्मस्थली से जनजाति उत्थान के लिए सौगातों की बारिश की है, जिसका लाभ निश्चित रूप से झारखंड को भी मिलेगा.
इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड प्राकृतिक संसाधन की वजह से इसे समृद्ध राज्य कहा जाता है मगर हकीकत यह है कि हम पिछड़े हुए राज्यों में से एक हैं. बीते वर्षों में राज्य में क्या कुछ हुआ इसे भुलाकर बेहतर भविष्य को लेकर कार्य योजना बनाने की जरूरत है. इस मौके पर अपनी सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए केंद्र पर निशाना साधने से भी वे पीछे नहीं रहे. उन्होंने कहा कि मजबूत इरादे और बुलंद हौसलों के साथ हमारी सरकार 4 साल से काम कर रही है. इस दौरान आवास योजना को लेकर केंद्र सरकार से समुचित सहयोग नहीं मिलने की वजह से हमने अबुआ आवास योजना की शुरुआत की है. उन्होंने इस मौके पर चेतावनी भरे लहजे में कहा कि इस राज्य में गंदगी फैलाने वाले को सरकार नहीं छोड़ेगी.
झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह के दौरान बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे. जिन्हें निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर ऑफर लेटर के माध्यम से सरकार के द्वारा दिया गया. जिसको लेकर उनकी खुशी देखते बन रही थी.