रांची: कोरोना को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया है. कई लोग जहां-तहां फंसे हुए हैं. झारखंड के भी कई मजदूर दूसरे राज्यों और देशों में फंसे हुए हैं. इसे लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य से बाहर रह रहे झारखंड के लोगों को लॉकडाउन की वजह से वापस लाना फिलहाल संभव नहीं है, हालांकि उन्होंने यह कहा कि उन लोगों तक मदद जरूर पहुंचेगी.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया कि पूरी राज्य सरकार बाहर में फंसे मजदूरों के साथ है, उनसे प्रार्थना है कि जो जहां हैं वो फिलहाल वहीं रहें, यही इस महामारी से बचने का सबसे कारगर और सुरक्षित उपाय है. उन्होंने कहा कि वह सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के संपर्क में हैं, ताकि उन राज्यों में रह रहे झारखंड के लोगों को मदद और जरूरी सुविधाएं जल्द मिले.
पलामू में लॉकडाउन अनुपालन कराने का दिया निर्देश
वहीं पलामू के हैदरनगर बाजार में लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन नहीं होने पर सीएम हेमंत ने पलामू के उपायुक्त को निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए और ऐसी स्थिति दोबारा ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जाए.
धनबाद में काम कर रहे पंजाब के लोगों का रखें ध्यान
टि्वटर पर निर्देश देते हुए सीएम हेमंत ने धनबाद के उपायुक्त को कहा कि वहां काम कर रहे पंजाब के लोगों की जरूरी मदद उन्हें पहुंचाई जाए, साथ ही यह भी तय किया जाए कि जिस कंपनी में वह काम कर रहे हैं वहां उन्हें कोई आर्थिक क्षति ना हो. दरअसल मुख्यमंत्री को वीडियो साझा कर बताया गया कि जिस कंपनी में वह कार्य करते हैं, वहां उन्हें खाना नहीं मिल रहा है और ऐसे में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बोकारो डीसी को भी दिया निर्देश
वहीं बोकारो के डीसी को सीएम ने डिप्रेशन के मरीज को जल्द दवा उपलब्ध कराने को कहा है. इस बात की जानकारी मरीज के भाई ने ट्विटर के माध्यम से उन्हें दी थी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि दवा रांची के कांके रोड स्थित मेडिकल की दुकान में ही मिलेगी है, बोकारो में दवा मिल पाना संभव नहीं है, लॉकडाउन में रांची जाना मुश्किल है. इसे लेकर उन्होंने सीएम से मदद मांगी थी.
इसे भी पढ़ें:- मुख्यमंत्री राहत कोष में सभी जिप सदस्य देंगे 6 महीने का मानदेय, कोरोना के इस लड़ाई में हैं सरकार के साथ
बोकारो के सफाईकर्मियों की समस्या के लिए भी दिया डायरेक्शन
सीएम हेमंत सोरेन ने बोकारो के डिप्टी कमिश्नर को सफाईकर्मियों के साथ आ रही परेशानियों के समाधान के लिए भी कहा है. उन्हें ऐसी जानकारी मिली थी कि बोकारो स्थित तीन बस्ती में रहने वाले लगभग 200 सफाईकर्मियों को भोजन नहीं मिल रहा है, उनकी वजह से दैनिक मजदूरी बंद है और उन लोगों का राशन कार्ड में नाम नहीं है. ऐसे में मुख्यमंत्री ने वहां के डिप्टी कमिश्नर को एक टीम भेजकर स्थिति का जायजा लेने का भी निर्देश दिया है.
अन्य राज्यों में फंसे लोगों की मदद के लिए उठाए कदम
वहीं मुख्यमंत्री के आग्रह के बाद तमिलनाडु सरकार ने कोयंबटूर में फंसे छात्रों को आवश्यक मदद पहुंचाने का भरोसा दिया है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्रों और वेल्लोर में इलाज कराने आए लोगों को भोजन और रहने की व्यवस्था का निर्देश दिया गया है. कर्नाटक सरकार ने भी उन्हें 281 आदिवासियों को मदद पहुंचाने का भरोसा दिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसे लेकर कर्नाटक सरकार से गुजारिश की थी.