रांचीः सीएम हेमंत सोरेन ने अपने आवास के बाहर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया(CM Hemant Soren addressed party workers ). मुख्यमंत्री ने ईडी के तौर-तरीके पर सवाल उठाए. मंच पर उनके साथ मंत्री जोबा मांझी, मंत्री बन्ना गुप्ता, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर मौजूद रहे. इनके अलावा मंच पर विधायक अनूप सिंह, इरफान अंसारी, सुबोधकांत सहाय, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक सरफराज अहमद, मंत्री चंपई सोरेन, सांसद विजय हांसदा भी मौजूद थे.
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि जब हमारे पूर्वज अंग्रेजों से लड़ने में नहीं डरे तो हम तुमसे क्यों डरेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के आदिवासियों और मूल वासियों को एक मंच पर आना पड़ेगा. तभी अधिकार मिलेगा. इस मौके पर विधायक अंबा प्रसाद और विधायक बसंत सोरेन भी मंच पर मौजूद थे. सीएम ने कहा कि महंगाई आसमान छू रही है. गरीब भूखा है. हेमंत सोरेन ने कहा कि वर्तमान सरकार तेजी से काम कर रही है और जो आदिवासी टाइप के लोग हैं वह लोग राज्य में सियासी दलाली का काम करते हैं.
ईडी की जांच को लेकर के चल रहे मामले पर हेमंत सोरेन ने कहा कि हमने ईडी से पूछा कि यह 2 साल का आरोप है तो ईडी ने कहा कि यह 2 साल का आरोप नहीं है. हेमंत सोरेन ने कहा मैंने ED को कहा है आप ईमानदारी से काम करेंगे तो सरकार का पूर्ण समर्थन आपको मिलेगा और आप दूध का दूध पानी का पानी करें.
हमने ईडी से कहा कि अगर आप ईमानदारी से काम करेंगे तो कोई दिक्कत नहीं होगी लेकिन अगर आप पक्षपात रखेंगे तो हमें उसे रोकने की जानकारी है और हम उसे रोकेंगे भी. उन्होंने कहा कि यदि अगर निष्पक्ष रुप से जांच करें तो किसी तरह की दिक्कत नहीं है लेकिन जहां पर बीजेपी की सरकार नहीं है जांच वहीं पर चल रही है क्या बीजेपी के सभी लोग दूध के धुले हुए हैं.
झारखंड वीरों का गांव है हम लोग स्वाभिमान के साथ जीते हैं. हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र की सरकार यहां के आदिवासियों को दबाना चाहती है उनका शोषण कर रही है. हेमंत सोरेन ने कहा कि कई ऐसे नेता जिनके के ऊपर आरोप लगता है कि लगता है, वह देश छोड़कर भागने वाले हैं ऐसा कोई भी नेता नहीं भागा है. लेकिन व्यापारी वर्ग के कई ऐसे लोग हैं जो देश का करोड़ों रुपया लेकर के भाग चुके हैं. हेमंत सोरेन ने कहा कि हम सभी लोगों को धैर्य के साथ इनके हर बात का विरोध करना है और हेमंत सोरेन के लोग उनको जवाब दे देंगे.