ETV Bharat / state

...हम वो मुसाफिर नहीं जो बाधा देखकर चलना छोड़ दें, सदन में बोले सीएम, विपक्ष पर बरसे, नेता प्रतिपक्ष बोले, झारखंडियों की उम्मीदों का रखें ख्याल - झारखंड न्यूज

CM Hemant Soren address in Jharkhand Assembly. झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सदन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं बीजेपी के विधायक सीएम के वक्तव्य के समय सदन से वॉक आउट कर गए.

CM Hemant Soren address in Jharkhand Assembly
CM Hemant Soren address in Jharkhand Assembly
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 21, 2023, 7:59 PM IST

  • आज माननीय झारखण्ड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन सदन में अपनी बातों को रखा।https://t.co/jp4P26nno3

    — Hemant Soren (@HemantSorenJMM) December 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रांची: "हमारे कदम चलते रहेंगे जबतक सांस है, परिस्थिति से परे खुद पर हमें विश्वास है, हम वो मुसाफिर नहीं जो बाधा देखकर चलना छोड़ दें". इन पंक्तियों के जरिए सीएम हेमंत सोरेन ने शीतकालीन सत्र के समापन भाषण की शुरुआत की. यह कहकर उन्होंने बता दिया कि वो हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.

अपने 52 मिनट के संबोधन में सीएम ने ज्यादातर उन्हीं बातों को दोहराया, जो बातें आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान पिछले कुछ दिनों से कहते आ रहे हैं. उन्होंने फिर बताया कि किसान, नौजवान, महिला, बुजुर्ग, मजदूर, छात्र-छात्राओं के जीवन में खुशहाली और सपनों को उड़ान देना सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने सर्वजन पेंशन, रोजगार सृजन, सावित्रिबाई फुले योजना, अबुआ आवास योजना का जिक्र किया. कहा कि आज राज्य के सभी बुजुर्ग, दिव्यांग, विधवा को पेंशन मिल रहा है. युवाओं को पैरों पर खड़ा किया जा रहा है. 12,417 लोगों को रोजगार सृजन योजना से जोड़ा गया है.

सीएम ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना: सीएम ने विपक्ष पर एक के बाद एक कई हमले किए. केंद्र सरकार को भी निशाने पर लिया. पूर्व सेनाध्यक्ष की एक किताब का जिक्र करते हुए कहा कि अग्निवीरों की भयावह स्थिति है. उसमें जिक्र है कि कैसे अग्निवीर की योजना थोपी गई. यह सेना की योजना नहीं थी. चयनित नौजवानों को 20 हजार रुपए देने की तैयारी थी. सेना के अफसरों ने लड़ाई लड़ी. तब जाकर 30 हजार के करीब सैलरी की गई.

सीएम ने यहां तक कहा कि जब से सरकार बनी है, उसी दिन से गिराने की कोशिश चल रही है. महामहिम केंद्र से मनोनीत है. जरुर कोई प्रभाव पड़ता होगा. उनके माध्यम से भी सरकार को हिलाने डुलाने का काम हो. लेकिन उन्होंने भरोसे के साथ कहा कि उनकी सरकार ना सिर्फ पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी, बल्कि अगली बार भी सत्ता में आएगी.

सीएम ने कहा कि मैंने सुना है राजस्थान में चुनाव के दौरान जब 500 रुपए सिलेंडर देने की बात हुई तो इनलोगों ने कह दिया कि हम 450 रुपए में सिलेंडर देंगे. टीवी में चल रहा है पीएम मोदी की गारंटी. कहते हैं 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज मिल रहा है. सवा सौ करोड़ लोग हैं इस देश में. आज ये स्थिति है कि सरकार के भीख पर 80 करोड़ लोग जी रहे हैं. अजीब हालत है. महंगाई पर ये लोग कोई बात नहीं करते.

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को दिया सुझाव: शीतकालीन सत्र के समापन के मौक पर नेता प्रतिपक्ष के रुप में अमर कुमार बाउरी ने पार्टी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके जैसे आम कार्यकर्ता को इतना बड़ा सम्मान दिया है. इतने छोटे से सत्र में बहुत कुछ देखने को मिला. तीन विधायक सस्पेंड हो गये. मंत्री जी ने मदारी तक कहा. इस संसदीय परंपरा को और मजबूत बनाने की कोशिश होनी चाहिए. सभी को बोलने का मौका मिले. झारखंडियों की उम्मीद का ख्याल रखना चाहिए. आज पंचायत सचिवालय स्वयं सेवकों पर लाठीचार्ज हुआ है. कई के सिर फूटे हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि सीएम इसपर कुछ बोलेंगे. पिछले साल का धान का पैसा किसानों को नहीं मिला. धनबाद में जेल के अंदर हत्या हो रही है. एनआईए के छापे पड़ रहे हैं. भ्रष्टाचार के मामले बढ़ गये हैं. बाबूलाल मरांडी जी को बोलने का मौका दिया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें-

सदन में गूंजा बाबूलाल मरांडी की उपेक्षा का मामला, प्रदीप यादव के सवाल पर भड़के भाजपा विधायक, प्रश्नकाल बाधित

'प्रदीप यादव के इशारे पर स्पीकर करते हैं काम, कहते हैं, स्टैंड-अप तो स्टैंड-अप, सीट डाउन तो सीट डाउन,' बिरंची नारायण का बड़ा आरोप

संथाल में कोयले की तस्करी से 3200 करोड़ के राजस्व का नुकसान! लोबिन हेम्ब्रम का आरोप, सरकारी जांच का आश्वासन नहीं मानने पर अभिस्ताव खारिज

  • आज माननीय झारखण्ड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन सदन में अपनी बातों को रखा।https://t.co/jp4P26nno3

    — Hemant Soren (@HemantSorenJMM) December 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रांची: "हमारे कदम चलते रहेंगे जबतक सांस है, परिस्थिति से परे खुद पर हमें विश्वास है, हम वो मुसाफिर नहीं जो बाधा देखकर चलना छोड़ दें". इन पंक्तियों के जरिए सीएम हेमंत सोरेन ने शीतकालीन सत्र के समापन भाषण की शुरुआत की. यह कहकर उन्होंने बता दिया कि वो हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.

अपने 52 मिनट के संबोधन में सीएम ने ज्यादातर उन्हीं बातों को दोहराया, जो बातें आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान पिछले कुछ दिनों से कहते आ रहे हैं. उन्होंने फिर बताया कि किसान, नौजवान, महिला, बुजुर्ग, मजदूर, छात्र-छात्राओं के जीवन में खुशहाली और सपनों को उड़ान देना सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने सर्वजन पेंशन, रोजगार सृजन, सावित्रिबाई फुले योजना, अबुआ आवास योजना का जिक्र किया. कहा कि आज राज्य के सभी बुजुर्ग, दिव्यांग, विधवा को पेंशन मिल रहा है. युवाओं को पैरों पर खड़ा किया जा रहा है. 12,417 लोगों को रोजगार सृजन योजना से जोड़ा गया है.

सीएम ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना: सीएम ने विपक्ष पर एक के बाद एक कई हमले किए. केंद्र सरकार को भी निशाने पर लिया. पूर्व सेनाध्यक्ष की एक किताब का जिक्र करते हुए कहा कि अग्निवीरों की भयावह स्थिति है. उसमें जिक्र है कि कैसे अग्निवीर की योजना थोपी गई. यह सेना की योजना नहीं थी. चयनित नौजवानों को 20 हजार रुपए देने की तैयारी थी. सेना के अफसरों ने लड़ाई लड़ी. तब जाकर 30 हजार के करीब सैलरी की गई.

सीएम ने यहां तक कहा कि जब से सरकार बनी है, उसी दिन से गिराने की कोशिश चल रही है. महामहिम केंद्र से मनोनीत है. जरुर कोई प्रभाव पड़ता होगा. उनके माध्यम से भी सरकार को हिलाने डुलाने का काम हो. लेकिन उन्होंने भरोसे के साथ कहा कि उनकी सरकार ना सिर्फ पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी, बल्कि अगली बार भी सत्ता में आएगी.

सीएम ने कहा कि मैंने सुना है राजस्थान में चुनाव के दौरान जब 500 रुपए सिलेंडर देने की बात हुई तो इनलोगों ने कह दिया कि हम 450 रुपए में सिलेंडर देंगे. टीवी में चल रहा है पीएम मोदी की गारंटी. कहते हैं 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज मिल रहा है. सवा सौ करोड़ लोग हैं इस देश में. आज ये स्थिति है कि सरकार के भीख पर 80 करोड़ लोग जी रहे हैं. अजीब हालत है. महंगाई पर ये लोग कोई बात नहीं करते.

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को दिया सुझाव: शीतकालीन सत्र के समापन के मौक पर नेता प्रतिपक्ष के रुप में अमर कुमार बाउरी ने पार्टी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके जैसे आम कार्यकर्ता को इतना बड़ा सम्मान दिया है. इतने छोटे से सत्र में बहुत कुछ देखने को मिला. तीन विधायक सस्पेंड हो गये. मंत्री जी ने मदारी तक कहा. इस संसदीय परंपरा को और मजबूत बनाने की कोशिश होनी चाहिए. सभी को बोलने का मौका मिले. झारखंडियों की उम्मीद का ख्याल रखना चाहिए. आज पंचायत सचिवालय स्वयं सेवकों पर लाठीचार्ज हुआ है. कई के सिर फूटे हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि सीएम इसपर कुछ बोलेंगे. पिछले साल का धान का पैसा किसानों को नहीं मिला. धनबाद में जेल के अंदर हत्या हो रही है. एनआईए के छापे पड़ रहे हैं. भ्रष्टाचार के मामले बढ़ गये हैं. बाबूलाल मरांडी जी को बोलने का मौका दिया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें-

सदन में गूंजा बाबूलाल मरांडी की उपेक्षा का मामला, प्रदीप यादव के सवाल पर भड़के भाजपा विधायक, प्रश्नकाल बाधित

'प्रदीप यादव के इशारे पर स्पीकर करते हैं काम, कहते हैं, स्टैंड-अप तो स्टैंड-अप, सीट डाउन तो सीट डाउन,' बिरंची नारायण का बड़ा आरोप

संथाल में कोयले की तस्करी से 3200 करोड़ के राजस्व का नुकसान! लोबिन हेम्ब्रम का आरोप, सरकारी जांच का आश्वासन नहीं मानने पर अभिस्ताव खारिज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.