रांचीः पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया. वहीं, दिवंगत दुर्गा सोरेन की पुण्यतिथि पर भी मुख्यमंत्री ने सपरिवार उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें नमन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में देश के चहुंमुखी विकास और प्रगति में राजीव गांधी के योगदान को देश हमेशा याद रखेगा.
इसे भी पढ़ें- पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि, कांग्रेस करेगी 2 लाख मास्क का वितरण
राजीव गांधी को सीएम ने किया नमन
राजीव गांधी को जन-जन के नेता बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश और देशवासियों का हित उनके लिए हमेशा सर्वोपरि रहा. लोगों के कल्याण के लिए राजीव गांधी की ओर से कई योजनाएं शुरू की गई. प्रधानमंत्री पद पर रहने के समय राजीव गांधी ने जो राष्ट्रीय नीतियां बनाई उससे वैश्विक स्तर पर भारत को एक अलग पहचान और मजबूती मिली. देश के लिए अपना जीवन न्योछावर करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को शत-शत नमन.
![cm hemant pays tribute to rajiv gandhi and durga soren](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-ran-01-cm-shradhanjali-7209874_21052021142238_2105f_1621587158_693.jpg)