रांची: प्रदेश के सीएम हेमंत सोरेन ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री की अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ होने वाली बैठक के संबंध में अभी तक उन्हें कोई सूचना नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि वह भी चाहेंगे कि प्रधानमंत्री राज्य की स्थिति से अवगत हों. अगर वह उन्हें कनेक्ट करेंगे, तो राज्य की पूरी स्थिति प्रधानमंत्री को बताई जाएगी.
दरअसल, मंगलवार को प्रधानमंत्री ने देश के 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वैश्विक महामारी कोरोनावायरस को लेकर उन राज्यों की स्थिति का अपडेट लिया है. मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई इस बैठक मे झारखंड नहीं शामिल हुआ था.
खेल नीति हो रही है तैयार
वहीं खेल नीति से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा कि पॉलिसी लगभग तैयार हो चुकी है. राज्य के खिलाड़ियों के लिए बेहतर कार्य राज्य सरकार बना कर देगी. साथ ही बहुत जल्द इस धरातल पर उतारा जाएगा. जबकि झारखंड राज्य संक्रामक रोग अध्यादेश के संबंध में उन्होंने कहा कि यह एक सरकारी प्रक्रिया है. समय अवधि पर इसकी ऑफिशियल सूचना दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- घाटशिलाः जेल बैरक में कुल्हाड़ी से काटकर एक पुलिसकर्मी की हत्या
मशहूर शायर राहत इंदौरी के निधन पर किया शोक व्यक्त
सीएम हेमंत सोरेन ने मशहूर शायर और गीतकार राहत इंदौरी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि परमात्मा उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. परिवार को दुख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति दे.