रांची: शहर में छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो के नेतृत्व में बिना आरक्षण वाली छठी जेपीएससी के खिलाफ अल्बर्ट एक्का चौक में करो या मरो के मूड में दिनभर विरोध प्रदर्शन किया गया. वहीं, शाम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका गया.
ये भी देखें- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया राजकीय इटखोरी महोत्सव का उद्घाटन, कहा- जिले का इतिहास है गौरवपूर्ण
उन्होंने छठी जेपीएससी को याद दिलाते हुए कहा कि ये वही जेपीएससी है, जिसमें पीटी में आरक्षण नहीं दिया गया है, ये वही जेपीएससी है जिसके कारण विपक्ष में रहते हेमंत ने तीन दिनों तक सदन चलने नहीं दिया था, ये वही जेपीएससी है जिसका विरोध में आंदोलन पूरा प्रदेश में हुआ था, ये वही जेपीएससी है जो तीन बार संशोधित रिजल्ट जारी हुआ और तीन बार मुख्य परीक्षा का तारीख स्थगित हुई. ये वही जेपीएससी है, जिसके कारण हेमंत सोरेन को सत्ता मिली और आज सत्ता में आते ही सब वादा भूलकर छात्र विरोध में काम कर रहे हैं.