ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 2022 का मोरहाबादी में समापन, सीएम ने की शिरकत, पाकुड़ की टीम हुई विजयी

मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 2022 (Mukhyamantri Amantran Football Competition 2022) का समापन समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान में हुआ, जहां खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिरकत की. रांची में खेले गए मैच में पाकुड़ टीम, धनबाद टीम को हराकर विजयी हुई. प्रतियोगिता समापन के बाद सीएम ने खिलाड़ियों को सम्मानित कर उन्हें शुभकामनाएं दी.

Mukhyamantri Amantran Football Competition 2022
मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 2022 के विजयी टीम के साथ सीएम हेमंत सोरेन एवं अन्य मंत्रीगण
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 9:28 PM IST

Updated : Dec 29, 2022, 10:49 PM IST

देखें पूरी खबर

रांची: झारखंड में खेल को बढ़ावा देने लिए सरकार की ओर से आयोजित मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 2022 (Mukhyamantri Amantran Football Competition 2022) का गुरुवार को समापन हो गया. समापन समारोह का आयोजन राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में हुआ. मोरहाबादी मैदान में आयोजित इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में दुमका जोन की पाकुड़ टीम ने धनबाद जोन के धनबाद टीम को 5-1 से हराकर जीत हासिल की.



ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट में बेंगाबाद की टीम बनी विजेता, अब जोनल स्तरीय प्रतियोगिता खेलेगी टीम

मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित: प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक दीपिका सिंह पांडे समेत अन्य उपस्थित थे. मुख्यमंत्री समेत मंत्री और विधायक ने खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण कर उन्हें शुभकामनाएं दी. साथ ही उनके बेहतर भविष्य की भी कामना की.

Mukhyamantri Amantran Football Competition 2022
मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 2022 के समापन समारोह में उपस्थित सीएम हेमंत सोरेन एवं अन्य मंत्रीगण

खिलाड़ियों ने की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की अपील: इधर जीत हासिल करने के बाद पाकुड़ के खेल पदाधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि पाकुड़ के खिलाड़ियों में बहुत उर्जा है और आने वाले समय में वह झारखंड और अपने जिले का नाम विश्व स्तर पर रोशन करेंगे. वहीं पाकुड़ टीम के खिलाड़ियों ने कहा कि यदि उन्हें और भी बेहतर संसाधन जिले में मुहैया कराए जाएंगे तो पाकुड़ और संथाल परगना से कई खिलाड़ी उभर कर सामने आएंगे और आने वाले समय में वे देश का नाम रोशन करेंगे.

29 नवंबर को हुआ था प्रतियोगिता शुभारंभ: मालूम हो कि राज्य में खेल को बढ़ावा देने के लिए हेमंत सरकार की ओर से मुख्यमंत्री आमंत्रण राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जो करीब 1 महीने तक चलता है. इस प्रतियोगिता का आयोजन 2021 में भी किया गया था. इस साल मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 2022 का शुभारंभ 29 नवंबर को किया गया था, जिसका समापन 29 दिसंबर को हुआ. इस प्रतियोगिता के तहत 29 नवंबर से 6 दिसंबर तक प्रखंड स्तर पर मैच हुए. वहीं 9 से 13 दिसंबर तक जिला स्तर में मैच खेले गए, जबकि 17 से 21 दिसंबर तक जोनल स्तरीय मैच खेले गए और इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें 26 से 29 दिसंबर तक राज्य स्तर पर खेलने का मौका दिया गया. यह फुटबॉल प्रतियोगिता पूरे राज्य भर में उत्साह और उमंग के साथ आयोजित हुआ. राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

देखें पूरी खबर

रांची: झारखंड में खेल को बढ़ावा देने लिए सरकार की ओर से आयोजित मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 2022 (Mukhyamantri Amantran Football Competition 2022) का गुरुवार को समापन हो गया. समापन समारोह का आयोजन राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में हुआ. मोरहाबादी मैदान में आयोजित इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में दुमका जोन की पाकुड़ टीम ने धनबाद जोन के धनबाद टीम को 5-1 से हराकर जीत हासिल की.



ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट में बेंगाबाद की टीम बनी विजेता, अब जोनल स्तरीय प्रतियोगिता खेलेगी टीम

मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित: प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक दीपिका सिंह पांडे समेत अन्य उपस्थित थे. मुख्यमंत्री समेत मंत्री और विधायक ने खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण कर उन्हें शुभकामनाएं दी. साथ ही उनके बेहतर भविष्य की भी कामना की.

Mukhyamantri Amantran Football Competition 2022
मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 2022 के समापन समारोह में उपस्थित सीएम हेमंत सोरेन एवं अन्य मंत्रीगण

खिलाड़ियों ने की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की अपील: इधर जीत हासिल करने के बाद पाकुड़ के खेल पदाधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि पाकुड़ के खिलाड़ियों में बहुत उर्जा है और आने वाले समय में वह झारखंड और अपने जिले का नाम विश्व स्तर पर रोशन करेंगे. वहीं पाकुड़ टीम के खिलाड़ियों ने कहा कि यदि उन्हें और भी बेहतर संसाधन जिले में मुहैया कराए जाएंगे तो पाकुड़ और संथाल परगना से कई खिलाड़ी उभर कर सामने आएंगे और आने वाले समय में वे देश का नाम रोशन करेंगे.

29 नवंबर को हुआ था प्रतियोगिता शुभारंभ: मालूम हो कि राज्य में खेल को बढ़ावा देने के लिए हेमंत सरकार की ओर से मुख्यमंत्री आमंत्रण राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जो करीब 1 महीने तक चलता है. इस प्रतियोगिता का आयोजन 2021 में भी किया गया था. इस साल मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 2022 का शुभारंभ 29 नवंबर को किया गया था, जिसका समापन 29 दिसंबर को हुआ. इस प्रतियोगिता के तहत 29 नवंबर से 6 दिसंबर तक प्रखंड स्तर पर मैच हुए. वहीं 9 से 13 दिसंबर तक जिला स्तर में मैच खेले गए, जबकि 17 से 21 दिसंबर तक जोनल स्तरीय मैच खेले गए और इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें 26 से 29 दिसंबर तक राज्य स्तर पर खेलने का मौका दिया गया. यह फुटबॉल प्रतियोगिता पूरे राज्य भर में उत्साह और उमंग के साथ आयोजित हुआ. राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

Last Updated : Dec 29, 2022, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.