ETV Bharat / state

रांचीः कोरोना आपदा में नागरिकों को आसानी से मिलेंगी बुनियादी आवश्यकताएं, प्रशासन ने विभागीय अधिकारी नियुक्त कर दिए विशेष निर्देश - corona in jharkhand

पूरा देश समेत झारखंड राज्य कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रहा है. हालांकि केंद्र व राज्य सरकारों के सहयोग से सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. रांची में नागरिकों को बुनियादी आवश्यकताओं की आपूर्ति के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं.

बुनियादी आवश्यकताएं
बुनियादी आवश्यकताएं
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 2:21 PM IST

रांचीः कोविड-19 के संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. इसके तहत कई कोषांग का गठन किया गया है. इनके नोडल अधिकारियों के साथ गुरुवार को गुरुनानक स्कूल स्थित कंट्रोल रूम में बैठक की गई. इसमें डीडीसी अनन्य मित्तल ने नोडल अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. जिला पंचायती राज अधिकारी को सभी प्रतिनियुक्ति अधिकारियों की ड्यूटी की मॉनिटरिंग करने के लिए लगातार कंट्रोल रूम विजिट करने को कहा गया है.

सभी मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त स्थल की रिपोर्टिंग नियमित अंतराल पर करते रहेंगे. गुरु नानक कमांड एंड कंट्रोल रूम में सुबह की मीटिंग में सभी वरीय अधिकारियों, प्रतिनियुक्त सभी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को अपने कार्य और दायित्व का पालन करने का निर्देश दिया गया है. कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी.

हिंदपीढ़ी इलाके के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए सिविल सर्जन को सुविधाओं को निर्बाध गति से संचालित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उस इलाके में गर्भवती महिलाओं को समय पर स्वास्थ्य सेवा मिले, इसे सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी भी सिविल सर्जन को दी गई है.

यह भी पढ़ेंः कोरोना इफेक्ट: पलामू में सैकड़ों जोड़ों की शादियां टली, लगातार कैंसिल हो रही हैं मैरिज हॉल की बुकिंग

इसके अलावा स्थानीय आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहिया के माध्यम से आंकड़े इकट्ठा कर आवश्यक कार्य को जल्द करने का निर्देश दिया गया है. राशन वितरण के लिए सभी मार्केटिंग ऑफिसर की सूची एक दिन पहले तैयार कर पीडीएस डिलिवरी सही तरीके से करने की पुख्ता व्यवस्था की जिम्मेदारी विशेष अनुभाजन पदाधिकारी को दी गई है.

पीडीएस राशन वितरण के लिए एडीएम नक्सल को नोडल अधिकारी बनाया गया . साथ ही अग्रणी बैंक प्रबंधक को चलित एटीएम के संचालन के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है और जिला सहकारिता पदाधिकारी को सब्जी की उपलब्धता की जिम्मेदारी दी गई है.

रांचीः कोविड-19 के संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. इसके तहत कई कोषांग का गठन किया गया है. इनके नोडल अधिकारियों के साथ गुरुवार को गुरुनानक स्कूल स्थित कंट्रोल रूम में बैठक की गई. इसमें डीडीसी अनन्य मित्तल ने नोडल अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. जिला पंचायती राज अधिकारी को सभी प्रतिनियुक्ति अधिकारियों की ड्यूटी की मॉनिटरिंग करने के लिए लगातार कंट्रोल रूम विजिट करने को कहा गया है.

सभी मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त स्थल की रिपोर्टिंग नियमित अंतराल पर करते रहेंगे. गुरु नानक कमांड एंड कंट्रोल रूम में सुबह की मीटिंग में सभी वरीय अधिकारियों, प्रतिनियुक्त सभी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को अपने कार्य और दायित्व का पालन करने का निर्देश दिया गया है. कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी.

हिंदपीढ़ी इलाके के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए सिविल सर्जन को सुविधाओं को निर्बाध गति से संचालित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उस इलाके में गर्भवती महिलाओं को समय पर स्वास्थ्य सेवा मिले, इसे सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी भी सिविल सर्जन को दी गई है.

यह भी पढ़ेंः कोरोना इफेक्ट: पलामू में सैकड़ों जोड़ों की शादियां टली, लगातार कैंसिल हो रही हैं मैरिज हॉल की बुकिंग

इसके अलावा स्थानीय आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहिया के माध्यम से आंकड़े इकट्ठा कर आवश्यक कार्य को जल्द करने का निर्देश दिया गया है. राशन वितरण के लिए सभी मार्केटिंग ऑफिसर की सूची एक दिन पहले तैयार कर पीडीएस डिलिवरी सही तरीके से करने की पुख्ता व्यवस्था की जिम्मेदारी विशेष अनुभाजन पदाधिकारी को दी गई है.

पीडीएस राशन वितरण के लिए एडीएम नक्सल को नोडल अधिकारी बनाया गया . साथ ही अग्रणी बैंक प्रबंधक को चलित एटीएम के संचालन के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है और जिला सहकारिता पदाधिकारी को सब्जी की उपलब्धता की जिम्मेदारी दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.