रांचीः झारखंड के साहिबगंज जिले में हुए रबिता हत्याकांड में पांच संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. झारखंड पुलिस मुख्यालय की तरफ से पूरे मामले की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. रांची से साहिबगंज गई फॉरेंसिक टीम के साथ सीआईडी की स्पेशल टीम मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है(CID started investigation of Sahibganj murder case ).
ये भी पढ़ेंः झारखंड में श्रद्धा हत्याकांड: दिलदार अंसारी ने किए रबिता पहाड़िन के कई टुकड़े!
एसआईटी का गठनः पुलिस मुख्यालय के अनुसार साहिबगंज में हुए जघन्य हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. दुमका डीआईजी को पूरे मामले विशेष मॉनिटरिंग करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की जिम्मेवारी दी गई है. सीआईडी की स्पेशल टीम फॉरेंसिक टीम के साथ साहिबगंज पहुंच चुकी है, जो सभी तरह के साक्ष्यों को इकट्ठा कर रही है. पूरे मामले पर पुलिस मुख्यालय की पैनी नजर है खुद डीजीपी हर पल की जानकारी ले रहे हैं.
क्या है पूरा मामलाः गौरतलब कि शनिवार की देर शाम बोरियो संथाली में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र के पीछे एक मानव शरीर के कुछ टुकड़े मिले. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. साहिबगंज के बाेरियो में 22 वर्ष की महिला की हत्या के बाद पति और उसके घरवालों ने शव के कई टुकड़े किए और फिर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया. बोरियो थाना क्षेत्र के गोडा पहाड़ की पहाड़िया महिला रबिता पहाड़िन की हत्या के आरोप में बोरियो बेल टोला निवासी मो. मुस्तकीम अंसारी और पत्नी मरियम खातून, पुत्र दिलदार अंसारी और पत्नी गुलेरा, मुस्तकीम के दूसरे पुत्र अमीर अंसारी, महताब अंसारी, पुत्री शारेजा खातून को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.