ETV Bharat / state

सीआइडी(CID) के पांच जिलों के कामकाज की एडीजी ने की समीक्षा, जांच में तेजी लाने के निर्देश - रांची में सीआइडी एडीजी

CID ADG प्रशांत सिंह एक्शन मोड में हैं. वो लगातार जिलों और अन्य ब्रांचों की समीक्षा कर रहे हैं. प्रभारियों से कामकाज की जानकारी ले रहे हैं. इसके साथ ही वो लंबित मामलों के अुनसंधान में तेजी लाने के निर्देश दे रहे हैं.

Breaking News
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 11:55 AM IST

रांचीः सीआइडी एडीजी(CID ADG) का पदभार संभालने के बाद एडीजी प्रशांत सिंह लगातार सीआइडी(CID) के द्वारा जांच किए जा रहे कांडों की समीक्षा कर रहे हैं. बुधवार को रांची स्थित सीआइडी मुख्यालय में बुधवार को एडीजी प्रशांत सिंह ने पांच जिलों के सीआइडी क्राइम ब्रांच प्रभारियों और क्षेत्रीय डीएसपी के कामकाज की समीक्षा की.

ये भी पढे़ंः गांजा प्रकरण में अब तक NHRC को नहीं सौंपी गई रिपोर्ट, RTI एक्टिविस्ट ने लगाई गुहार

किन जिलों की हुई समीक्षा

एडीजी ने रांची, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा और खूंटी के प्रभारियों से उनके कामकाज की जानकारी ली. सभी के द्वारा मई महीने के अंत तक कितने केस की जांच की गई, कितने मामलों में अंतिम प्रतिवेदन दिया गया, कितने मामलों में अनुसंधान लंबित हैं, इसकी विस्तृत विवेचना की गई. लंबित कांडों के संबंध में भी समीक्षा की गई.

मुख्यालय के कई शाखाओं की भी समीक्षा

सीआइडी मुख्यालय के अभियोजन शाखा, विशेष अभियोजन शाखा, अल्पसंख्यक निगरानी शाखा, विधि शाखा के कामकाज की भी बुधवार को समीक्षा की गई. शाखाओं के भी लंबित मामसों को लेकर भी एडीजी ने निर्देश जारी किए.

इन जिलों की हो चुकी है समीक्षा

सीआइडी(CID) में अबतक क्षेत्रीय हजारीबाग डीएसपी, सीआइडी टीम हजारीबाग, रामगढ़, चतरा, कोडरमा, गिरिडीह, क्षेत्रीय डीएसपी बोकारो और पलामू, सीआइडी टीम प्रभारी बोकारो, धनबाद, पलामू, लातेहार और गढ़वा के कामकाज की समीक्षा हो चुकी है, राज्य सीआइडी मुख्यालय के मानवाधिकार शाखा, महिला शाखा, जांच शाखा, सूचनाधिकार शाखा, एसटी- एससी शाखा, आर्थिक अपराध शाखा, एनडीपीएस शाखा, समान्य शाखा, रक्षित शाखा, संगठित अपराध शाखा के कामकाज की समीक्षा हो चुकी है

रांचीः सीआइडी एडीजी(CID ADG) का पदभार संभालने के बाद एडीजी प्रशांत सिंह लगातार सीआइडी(CID) के द्वारा जांच किए जा रहे कांडों की समीक्षा कर रहे हैं. बुधवार को रांची स्थित सीआइडी मुख्यालय में बुधवार को एडीजी प्रशांत सिंह ने पांच जिलों के सीआइडी क्राइम ब्रांच प्रभारियों और क्षेत्रीय डीएसपी के कामकाज की समीक्षा की.

ये भी पढे़ंः गांजा प्रकरण में अब तक NHRC को नहीं सौंपी गई रिपोर्ट, RTI एक्टिविस्ट ने लगाई गुहार

किन जिलों की हुई समीक्षा

एडीजी ने रांची, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा और खूंटी के प्रभारियों से उनके कामकाज की जानकारी ली. सभी के द्वारा मई महीने के अंत तक कितने केस की जांच की गई, कितने मामलों में अंतिम प्रतिवेदन दिया गया, कितने मामलों में अनुसंधान लंबित हैं, इसकी विस्तृत विवेचना की गई. लंबित कांडों के संबंध में भी समीक्षा की गई.

मुख्यालय के कई शाखाओं की भी समीक्षा

सीआइडी मुख्यालय के अभियोजन शाखा, विशेष अभियोजन शाखा, अल्पसंख्यक निगरानी शाखा, विधि शाखा के कामकाज की भी बुधवार को समीक्षा की गई. शाखाओं के भी लंबित मामसों को लेकर भी एडीजी ने निर्देश जारी किए.

इन जिलों की हो चुकी है समीक्षा

सीआइडी(CID) में अबतक क्षेत्रीय हजारीबाग डीएसपी, सीआइडी टीम हजारीबाग, रामगढ़, चतरा, कोडरमा, गिरिडीह, क्षेत्रीय डीएसपी बोकारो और पलामू, सीआइडी टीम प्रभारी बोकारो, धनबाद, पलामू, लातेहार और गढ़वा के कामकाज की समीक्षा हो चुकी है, राज्य सीआइडी मुख्यालय के मानवाधिकार शाखा, महिला शाखा, जांच शाखा, सूचनाधिकार शाखा, एसटी- एससी शाखा, आर्थिक अपराध शाखा, एनडीपीएस शाखा, समान्य शाखा, रक्षित शाखा, संगठित अपराध शाखा के कामकाज की समीक्षा हो चुकी है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.