रांची: जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिले के सभी शिक्षा पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक और अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के साथ-साथ सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी और प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी शामिल हुए.
ऑनलाइन पठन-पाठन को लेकर विशेष चर्चा
बैठक में पिरामल फाउंडेशन की तरफ से उनके जिला प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. बैठक में प्रखंड वार ऑनलाइन शिक्षा से संबंधित विषय पर विस्तार से चर्चा की गई और बताया गया कि जिले के कुल 2100 विद्यालयों में से 1987 विद्यालय द्वारा विभाग को डाटा शेयरिंग किया जा रहा है. जबकि 1912 विद्यालय में व्हाट्सएप ग्रुप, कक्षा वार बना हुआ है. जिले में नामांकित 2,17,634 बच्चे में से 72,308 बच्चे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े हुए हैं.
ऑनलाइन आंकड़ा अपलोड करना जरूरी
इसके बाद भारत सरकार के पोर्टल www.udiseplus.gov.in पर विद्यालय से संबंधित 2020-21 के आंकड़े की ऑनलाइन प्रविष्टि विद्यालय स्तर से की जा रही है. इस संबंध में चर्चा की गई और पाया गया कि 3,438 विद्यालय के विरुद्ध मात्र 1,439 विद्यालय द्वारा ही कार्य शुरू किया गया है.
जबकि कार्य समाप्ति की तिथि 10 जून 2021 निर्धारित है. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अपने क्षेत्र के अधीन विद्यालय के प्राचार्य से संपर्क कर विद्यालय के आंकड़े को निर्धारित समय सीमा के अंदर समाप्त करने हेतु निर्देश देंगे.
यदि विद्यालय द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य समाप्त नहीं किया जाता है तो यह समझा जाएगा की विद्यालय संचालित नहीं है एवं वैसे सभी विद्यालयों को आवंटित udise code को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. जिसकी सारी जवाबदेही विद्यालय के प्राचार्य की होगी.