रांचीः विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) का नाम बदल कर मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना करने के बाद अब हेमंत सरकार ने कल्याण विभाग की ओर से अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के लिए संचालित चिकित्सा सहायता योजना का नाम बदल दिया है. अब यह योजना मुख्यमंत्री रोगी सहायता योजना ( mukhyamantri rogi sahayata yojana)के नाम से जानी जाएगी.
ये भी पढ़ें-झारखंड में प्रधानमंत्री नहीं अब मुख्यमंत्री की 'JAY'! जानिए क्या है माजरा
राज्य के संसदीय कार्य एवं ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि यह योजना जो पूर्व से चली आ रही है और वर्तमान में उसके नाम के साथ सीएम या मुख्यमंत्री जोड़ा जा रहा है. आलम ने कहा कि जनकल्याण की योजनाओं को पूरी गंभीरता के साथ धरातल पर उतारना जरूरी होता है, ऐसे में जब कोई योजना राज्य के मुखिया यानी मुख्यमंत्री के नाम के साथ जुड़ी होती है तो इंप्लीमेंट कराने वाली एजेंसी और अधिकारी पूरी गंभीरता के साथ काम करते हैं. इसलिए राज्य की सरकार पूर्व से चली आ रही कई योजनाओं के नाम के साथ मुख्यमंत्री शब्द जोड़ रही है तथा योजनाओं को अपग्रेड भी कर रही है ताकि जरूरतमंदों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके.
सत्तारूढ़ दलों को नहीं मिलेगा लाभः सीपी सिंह
सीपी सिंह ने कहा कि राज्य में pmjay का नाम बदल कर cmjay करने का भी लाभ वर्तमान सरकार को नहीं मिलने वाला क्योंकि राज्य की जनता जानती है कि गरीबों को 05 लाख रुपये तक का फ्री इलाज की सुविधा किसने दी है.