बोकारो: पेट्रोल- डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार टैक्स घटाने पर विचार करती है तो राज्य सरकार भी इस पर कोई फैसला लेगी. बोकारो हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ये बातें कही हैं.
ये भी पढ़ें- धनबादः घर के लोगों को बंधक बनाकर भीषण डकैती, लगभग 12 लाख की संपत्ति लेकर हुआ फरार
'केंद्र करे पहल'
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार से झारखंड के इतिहास में पहली बार रैयतों को उनकी जमीन वापसी कराई गई है. उसी तरह सरकार ने राज्य बनने के बाद पहली बार जेपीएससी में भी नियम बनाने का काम किया है. पेट्रोल, डीजल पर टैक्स घटाने का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह सवाल केंद्र सरकार से भी पूछना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार अपने हिस्से का टैक्स घटाने का काम करती है तो राज्य सरकार भी इस पर विचार करेगी.
'झारखंड के लोगों की सरकार'
मुख्यमंत्री ने निजी क्षेत्रों में स्थानीय लोगों को 75 फीसदी आरक्षण देने को लेकर कानून बनाने पर कहा कि इस पर काम चल रहा है जल्द ही इस पर सरकार निर्णय लेकर कानून बनाएगी. उन्होंने कहा कि ये सरकार झारखंड के लोगों के अनुरूप काम कर रही है. आगे बहुत सारे ऐसे मुद्दे हैं जिस पर सरकार को काम करना है चाहे वह स्थानीय मुद्दा हो या फिर अन्य मुद्दे.