रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ट्वीट कर झारखंड की महिलाओं को शुभकामनाएं दी है, साथ ही लोगों से मिलजुल कर शांतीपूर्वक होली मनाने की अपील की.
नारी से प्रगतिशील समाज संभव
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वो सभी महिलाओं को नमन करते हैं. उन्होंने कहा कि नारी के सहयोग से ही शिक्षा, सुरक्षा, सभ्य और प्रगतिशील समाज सुनिश्चित हो सकता है. इनके अदम्य साहस और उल्लेखनीय उपलब्धियों से सशक्त भारत के निर्माण में अहम भूमिका रही है.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: स्थानीयता नीति पर खामोश रहे बन्ना गुप्ता, कहा- यह पार्टी का नीतिगत मामला है
नारी का सम्मान
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके इन उपलब्धियों और अदम्य साहस ने हर क्षण हमारे हृदय को गौरवान्वित किया है. नारी शक्ति को पुनः मेरा नमन. उन्होंने कहा कि देश को उंचाई तक पहुंचाने के लिए हम सभी को इनका सम्मान करना चाहिए, साथ ही उन्होंने राज्य वाशियों से मिलजुल कर शांतिपूर्वक होली मनाने की अपील की.