रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खतियानी जोहार यात्रा शुरू करने जा रहे(Hemant Soren will start Khatiani Johar Yatra ) हैं. इसका शुभारंभ 8 दिसंबर को पलामू प्रमंडल से होगा. मुख्यमंत्री 8 दिसंबर को गढ़वा और 9 दिसंबर को पलामू जाएंगे. इसके बाद 12 दिसंबर को दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल के गुमला और 13 दिसंबर को लोहरदगा में रहेंगे. खतियानी जोहार यात्रा के तीसरे चरण में 15 दिसंबर को गोड्डा और 16 दिसंबर को देवघर जाएंगे. इस दौरान सहयोगी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री की यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रस्तावित जिलों में सत्ताधारी दलों के नेता और कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गये हैं.
ये भी पढ़ेंः पलामू के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे सीएम हेमंत सोरेन, खतियानी जोहार यात्रा में लेंगे भाग
झारखंड में चल रहे राजनीतिक उठापटक के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जनता से सीधा संवाद करने में जुटे हैं. उनके कार्यकाल के तीन वर्ष पूरा होने से पहले इस जोहार यात्रा को बेहद अहम माना जा रहा है. दरअसल, पिछले कुछ माह के भीतर राज्य सरकार ने जनता की भावनाओं से जुड़े कई अहम फैसले लिये हैं. इसमें सबसे खास है 1932 के खतियान पर आधारित स्थानीय नीति और ओबीसी के आरक्षण को 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत करने का फैसला. इन दोनों फैसलों से जुड़े बिल को सदन का विशेष सत्र बुलाकर पास कराया गया था. इसके अलावा ओल्ड पेंशन स्कीम भी लागू किया जा चुका है.
इस खतियानी जोहार यात्रा से पहले पिछले माह 1 नवंबर 2022 को मुख्यमंत्री ने आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के दूसरे फेज का शुभारंभ किया था. इसके जरिए मुख्यमंत्री ने कई जिलों में जाकर लोगों से सीधा संवाद कर बताया था कि उनकी सरकार क्या कर रही है और योजनाओं से लोग कैसे फायदा उठा सकते हैं. इस अभियान का पहला चरण 16 नवंबर 2021 से 28 दिसंबर 2021 तक चला था. इस दौरान मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सर्वजन पेंशन योजना, फुलो-झानो आशीर्वाद योजना, सोना सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना, कंबल वितरण योजना, हरा राशन कार्य योजना समेत अन्य योजनाओं का लाभ आम लोगों को पहुंचाया गया था.